संदिग्ध होटल लॉज में जांच करने अचानक पहुंची बालोद पुलिस,आधार कार्ड के हिसाब से कमरा देने और कैमरा लगाने के दिए स्पष्ट निर्देश

बालोद। बालोद एसडीओपी के नेतृत्व में थाना बालोद द्वारा रात्रि में कांबिंग गस्त किया गया ।

इससे संदिग्ध इलाकों और होटल लॉज में खलबली मची रही। लोकसभा निर्वाचन एवं बेसिक पुलिसिंग के तहत वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार रात्रि में बालोद थाना क्षेत्र के होटल एवं लॉज की आकस्मिक चेकिंग की गई l

इस दौरान सड़क किनारे खड़ी अन्य जिलों एवं राज्यों के पासिंग गाड़ियों की भी चेकिंग की गई ।जवाहर पारा, कुंदरूपारा ,शिकारीपापारा में कांबिंग गश्त किया गया। नगर क्षेत्र के होटल एवं लॉज का चेकिंग कर उनके एंट्री रजिस्टर आगंतुक के आधार कार्ड चेक किए गए। सभी को अनिवार्य रूप से सीसीटीवी कैमरे लगाने के संबंध में निर्देशित किया गया l होटल एवं लॉज के रजिस्टर संधारण में कमियां पाए जाने से सभी संचालकों को थाने बुलाकर मीटिंग लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस दौरान एसडीओपी बालोद देवांश सिंह राठौर, निरीक्षक बालोद रविशंकर पांडे एवं थाना बालोद के स्टाफ उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page