जु जित्सू राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बालोद के खिलाड़ियों ने जीते 6 पदक

बालोद। लखनऊ (उत्तरप्रदेश) के चौक स्टेडियम में विगत दिनों 5 दिवसीय जु जित्सू राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जु जित्सू एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ के चेयरमैन श्री आरिफ शेख ,आई पी एस, अध्यक्ष जितेन्द्र शर्मा एवं

महासचिव राणा अजय सिंह के मार्गदर्शन में इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ टीम ने 5 स्वर्ण पदक, 12 रजत पदक एवं 18 कांस्य पदक जीतने में सफलता हासिल किया। छत्तीसगढ़ टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे बालोद जिले के खिलाड़ियों ने अपने प्रतिभा का जौहर दिखाते हुए 1 स्वर्ण पदक,1रजत पदक एवं 4 कांस्य पदक जीत कुल 6 पदक अपने नाम किया। बालोद की वैष्णवी सोनी ने अंडर 16 बालिका वर्ग माइनस 57 वेट केटेगरी में स्वर्ण पदक, निपानी के यश कुमार ने अंडर 14 बालक वर्ग माइनस 48 वेट केटेगरी में रजत पदक, बालोद के मो. राशिद रजा अंडर 14 बालक वर्ग माइनस 44 वेट केटेगरी में कांस्य पदक, सौम्य सलामे अंडर 14 बालक वर्ग माइनस 57 वेट केटेगरी में 2 इवेंट में 2 कांस्य पदक एवं कामिनी तारम अंडर 18 बालिका माइनस 63 वेट केटेगरी में कांस्य पदक जीता। छत्तीसगढ़ टीम एवं बालोद जिले के इस उपलब्धि पर कमलेश सोनी अध्यक्ष जु जित्सू एसोसिएशन ऑफ बालोद, उपाध्यक्ष नितिन यादव,संरक्षक राजेश सोनी,सहसचिव मिथलेश चंदन,कोषध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद साहू, ने समस्त खिलाड़ियों एवं कोच सुरेश शांडिल्य को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। मार्शल आर्ट क्लब बालोद के सहायक कोच सुश्री प्रांजलि शांडिल्य, आर्यन साहू, नूतन कुमार, कीर्तन साहू ने भी सभी खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर किया।
छत्तीसगढ़ की पूरी टीम बाबूराव जनबंधु सहसचिव जु जित्सू एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़, राजेश प्रताप सिंह सरगुजा जोन प्रभारी, यतीश्वर राव बस्तर जिला सचिव, देवा साहू दुर्ग जिला सचिव, सूरज वर्मा रायपुर जिला सचिव, तरुण वरकड़े राजनांदगांव जिला सचिव, शिव दयाल पाटिल बेमेतरा जिला सचिव, मो. असजद रजा मनेंद्रगढ़ चिरमिरी जिला सचिव, कोच तेजस राहुल , समस्त जिला सचिव,कोच ने छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों के इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर किया और आगे होने वाले एशिया चैंपियनशिप की तैयारी के लिए प्रदेश स्तर पर रूपरेखा तैयार करने अपनी सहमति जताई।

You cannot copy content of this page