दल्ली राजहरा में हुआ कर्मा जयंती का आयोजन, सामूहिक आदर्श विवाह में शामिल हुए डिप्टी सीएम अरुण साव, युवराज लाल निवेन्द्र सिंह टेकाम ने किया स्वागत
बालोद। दल्ली राजहरा में भक्त माता कर्मा जयन्ती तथा सामूहिक विवाह का कार्यक्रम हुआ। जिसमें छत्तीसगढ़ शासन के उप-मुख्यमंत्री अरुण साव का दल्ली राजहरा में प्रथम आगमन हुआ। जहाँ डौंडी लोहारा के युवराज व पी. एम. विश्वकर्मा योजना डौंडी लोहारा विधानसभा के समन्वयक युवराज लाल निवेन्द्र सिंह टेकाम ने उपमुख्यमंत्री अरुण साव का स्वागत किया ।साथ ही भक्त माता कर्मा जयंती के कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री अरुण साव के साथ युवराज लाल निवेन्द्र सिंह टेकाम भक्त माता कर्मा जी की जयंती पर शामिल हुए। एवं सामूहिक विवाह में वर वधु को अपना आशीर्वचन भी दिया। इस आयोजन के मुख्य अतिथि डिप्टी सीएम अरुण साव थे। अध्यक्षता प्रदेश प्रदेश साहू संघ के अध्यक्ष टहल साहू ने की । विशेष अतिथि के रूप में जिला अध्यक्ष सोमन साहू, भाजपा जिला अध्यक्ष पवन साहू, प्रदेश प्रवक्ता देवलाल ठाकुर, मंडल अध्यक्ष राकेश द्विवेदी, सौरभ लुनिया आदि उपस्थित थे। सभा को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम साव ने कहा कि साहू समाज ईमानदारी, मेहनती और कर्मठता से काम करने वाला समाज है। यही समाज की ताकत और विशेषता है। साहू समाज एक ऐसा समाज है जो सब समाज को लेकर चल सकता है। यही साहू समाज की ताकत है। हमें ईमानदारी से ऐसा काम करना चाहिए जिससे साहू समाज निरंतर आगे बढ़ता रहे ।आयोजन के दौरान सात जोड़ों ने सात फेरे लिए और दांपत्य जीवन में बंधे। उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने सभी जोड़ों को सुखमय जीवन का आशीर्वाद दिया।