हाई स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा अंग्रेजी का मूल्यांकन हुई संपन्न
बालोद । हाई स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा के समस्त विषयों का मूल्यांकन 23.3. 2024 से शासकीय मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल बालोद में चल रहा था।
आज हाई स्कूल अंग्रेजी विषय का मूल्यांकन संपन्न हुआ । तत्पश्चात एक छोटा सा विदाई कार्यक्रम का आयोजन विगत वर्षों की भांति मूल्यांकन कर्ताओं के द्वारा किया गया।जिसके मुख्य अतिथि अरुण साहू प्राचार्य एवं मूल्यांकन केंद्राधिकारी बालोद थे।
अध्यक्षता एन. आर .देशमुख मुख्य मूल्यांकनकर्ता ने किया। विशेष अतिथि के रूप में एस .एल. साहू डिप्टी हेड, श्रीमती एस पटेल मैडम डिप्टी हेड तथा राजेश साहू डिप्टी हेड थे।इस अवसर पर कार्यक्रम का सफल संचालन और संपादन डॉ. बी. एल .साहसी व्याख्याता ने किया ।उन्होंने संचालन के दौरान कहा कि- प्रतिदिन 40 कापी से ज्यादा मूल्यांकन के लिए कापी नहीं मिलता था ।इतनी कापी को जांचने में समय हो जाता था। हेड डिप्टी एवं सहायक डिप्टीयों का व्यवहार बहुत बढ़िया रहा। वे लोग समस्या आने पर सहयोग करते थे।इस अवसर पर नरेंद्र सर मूल्यांकन करता ने कहा कि -मूल्यांकन बहुत ही शांतिपूर्ण ढंग संपन्न हुई और समय का पता ही नहीं चला। राजेश साहू सर ने कहा कि- प्रारंभिक स्थिति से ही मूल्यांकन करता समयानुसार मूल्यांकन कार्य संपन्न किया मेरी ओर से उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं ।श्रीमती एस. पटेल मैडम ने कहा कि- डिप्टी हेड को सभी मूल्यांकन कर्ता की ओर ध्यान देना होता है उनकी समस्या को हल करना बहुत बड़ी बात होती है। और मेरा पूरा प्रयास समस्या का निदान करना था ।और मैं उसमें सफल रही ।एस. एल. साहू सर ने कहा कि -मैं लंबे समय तक मूल्यांकन कर्ता का कार्य किया। तब से लेकर अब तक का अनुभव शानदार रहा है आज मैं डिप्टी हेड का कार्य कर रहा हूं। इस कार्य में मुझे देशमुख सर तथा अरुण साहू सर का भरपूर सहयोग मिला । इसके चलते डिप्टी हेड का कार्य अच्छे से निभा सका। मुख्य परीक्षक एन. आर. देशमुख सर ने कहा कि- हमारे मूल्यांकनकर्ता निर्धारित समय में समस्त कार्य को संपादित किया। कुछ मूल्यांकन कर्ताओं के द्वारा छोटी-छोटी गलतियां अवश्य हुई लेकिन उसे सुलझा लिया गया। मुख्य अतिथि के आसंदी पर बोलते हुए अरुण साहू सर ने कहा कि -अगर मूल्यांककर्ताअनुभवी है तो बहुत ही कम समय मूल्यांकनकर्ता ,कार्य अच्छे से संपादित कर सकते हैं ।उन्होंने अनुभव, लर्निंग और वेल्वर के संबंध में अपना विचार रखा तथा कहा कि एक मूल्यांकन कर्ता को कैसे होना चाहिए के संबंध में बताने का प्रयास किया है। हेमलाल जोशी मूल्यांकनकर्ता ने आभार प्रदर्शन किया इस अवसर पर बहुत सारे हमारे मूल्यांकन करता उपस्थित थे। जिनमें प्रमुखरुप से सर्वश्री स्वदेश तिवारी, हेमलाल जोशी, गुरुपंच सर , श्रीमती रश्मि.तिवारी, राकेश जोगी ओम प्रकाश साहू, श्रीमती दिव्या बेलसर, टुमन सोनी, रोशनी साहू ,नेमन बांधव, प्रीति वाला ,हेमलता साहू, संजय कुमार रात्रे, उषा ठाकुर, दिव्या मेडम, रानाडे सर, डिंपल यादव, दीपक जांगड़े,राजेन्द्र बघेल, एस.के.कोठारी ,सुरेश ठाकुर ,जया झा ,सरिता इंदौरिया ,बर्मन सर, शुक्ला सर, आर. एस. देशमुख, इरशाद खान, राजेंद्र बघेल, भूषण ठाकुर, बी. एस.लैंडिया ,श्रीमती के. परगनिया, सत्यदेव उईके, श्रीमती चंद्रकला साहू, नारायण वर्मा,डा.साहसी, जी.एफ.तिग्गा आदि प्रमुख थे।