आदिवासी कंवर पैकरा समाज का हुआ आदर्श विवाह, दो जोड़ों ने लिए सात फेरे, आशीर्वाद देने पहुंचे विधायक कुंवर निषाद
बालोद। गुण्डरदेही ब्लॉक के ग्राम रेंगाकठेरा में रविवार को आदिवासी कंवर समाज के सामाजिक भवन में आदर्श विवाह का आयोजन किया गया। जहां पर दो जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ। नए जीवन की शुरुआत कर रहे इन जोड़ों को आशीर्वाद देने के लिए विधायक कुंवर सिंह निषाद का भी आगमन हुआ।
उन्होंने समाज की पहल की सराहना की ।शादी के पवित्र बंधन में बंधे कोटगांव के निरंजन कंवर और लाटाबोड़ की रोशनी की जोड़ी , साथ ही हेमशंकर कंवर कचांदूर और देवकुमारी कंवर लाटाबोड़ की जोड़ी को आशीर्वाद देते हुए नए जीवन की शुरुआत की शुभकामना दी गई। इस दौरान समाज ने सभी रीति-रिवाज के अनुसार विवाह संपन्न कराया और शादियों में होने वाली फिजूल खर्ची से बचने और सामाजिक एकता का संदेश दिया। इस दौरान प्रमुख रूप से समाज के अध्यक्ष केश कुमार ठाकुर, उपाध्यक्ष पुरेंद्र कुमार चंद्रवंशी, सचिव शेषनारायण चंद्रवंशी, संरक्षक एचएल दूधकौरव, सलाहकार डीपी चंद्रवंशी, सहसचिव विनोद कुमार दूधकौरव, कोषाध्यक्ष जवाहर सिंह चंद्रवंशी, प्रवक्ता नवीन कुमार ठाकुर, कर्मचारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष भूपेंद्र कंवर, कर्मचारी प्रकोष्ठ सचिव अरुण ठाकुर, महिला अध्यक्ष नंद कुमारी कंवर, महिला उपाध्यक्ष टिकेश्वरी कंवर, कौशल कुमार ठाकुर, ढेलू राम सहित समस्त पदाधिकारी मौजूद रहे।