भाजपा प्रत्याशी भोजराज नाग ने कहा “लबारी मारकर” कांग्रेस ने चलाई 5 साल सत्ता, दिखाए जाते थे फर्जी विज्ञापन
बालोद। लगातार कांकेर लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी भोजराज नाग लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बालोद जिले में जनसंपर्क कर रहे हैं।
जिसके तहत गांव गांव जाकर वे लोगों से सरलता और शालीनता के साथ भेंट कर रहे हैं और उन्हें संबोधित कर रहें। इस दौरान विभिन्न गांव में जनसभा ले रहे हैं। इस दौरान संबोधित करते हुए पिछले 5 साल के कांग्रेस सरकार की नाकामियों को गिना रहे हैं।
विगत दिनों जगन्नाथपुर में पहुंचे भाजपा प्रत्याशी भोजराज नाग ने कहा कि “लबारी मारकर” यानी झूठ बोलकर 5 साल तक कांग्रेस ने राज किया.
उन्होंने कहा कि टीवी और अखबारों में गोबर बेचकर स्कूटी खरीदने, जेवर खरीदने आदि के विज्ञापन दिखाए जाते थे. जो की पूरी तरह से फर्जी थे। हमने स्वयं जाकर जांच किया तो ऐसा कुछ नहीं पाया गया कि सिर्फ गोबर बेचकर ही उस राशि से लोग स्कूटी और जेवर खरीद लिया हो। इस तरह से लोगों को गुमराह कर नरवा गरवा घुरवा बाड़ी के नाम पर करोड़ों फुंक दिए गए। उन्होंने कहा कि यह बहुत ही दुर्भाग्य का बात की बात है कि सट्टा के मामले में तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का नाम आ रहा है
उनके ऊपर एफआईआर तक हो गया है। ऐसे में कांग्रेस की कथनी और करनी उजागर होती है। इसलिए आने वाले चुनाव में देश में लगातार तीसरी बार भाजपा की सत्ता लाने और मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने की अपील उन्होंने की है। ताकि छत्तीसगढ़ राज्य का भी अब तेजी से विकास हो सके।
सवालों का दिए इस तरह जवाब
इस जनसभा के दौरान उन्होंने मीडिया के सवालों का भी जवाब दिया। हाल ही में कांग्रेस द्वारा घोषित प्रत्याशी बिरेश ठाकुर को लेकर उन्होंने कहा कि हमारे सामने कोई चुनौती नहीं है ।चारों तरफ मोदी की लहर है। तो वहीं पिछले चुनाव विधानसभा चुनाव में जिले के तीनों सीट पर कांग्रेस की जीत को लेकर भाजपा द्वारा खाई को पाटने को लेकर क्या रणनीति है ? इस पर कहा कि राज्य और देश के चुनाव में अंतर होता है हम निश्चित रूप से इस लोकसभा चुनाव में जीतेंगे। जैसा पिछले चुनाव में जीत कर आए थे
मैदानी इलाके में जनता के बीच बना रहे अलग छवि
लोकप्रिय प्रत्याशी के रूप में भोजराज नाग जो सरल सहज और सनातन धर्म के प्रतिनिधि के रूप में पूरे बस्तर ही नहीं वरन छत्तीसगढ़ में जाने जाते हैं। जिसको देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांकेर लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी के रूप में उतारा है। जनसंपर्क करते हुए अभी ग्रामीण मंडल के विभिन्न गांव में आशीर्वाद लेने पहुंच रहे। जिसमें जगन्नाथपुर, तरौद, करहीभदर,निपानी,लाटाबोड़ में जनसभा लिए। अपने वनांचल इलाके में बैगा के रूप में जाने जाने वाले भोजराज चुनाव प्रचार के दौरान मैदानी क्षेत्र में आकर अपनी अलग छवि बना रहे हैं।
अपने सभाओं में उद्बोधन में आशीर्वाद मांगते हुए कहा कि देश की प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में देश चौमुखी विकास कर रहा है जिसके हाथ को मजबूत करने के लिए इस क्षेत्र से मुझे आप चुन करके भेजें, जिससे मोदी जी के साथ जुड़कर देश के विकास के साथ लोकसभा क्षेत्र का भी नाम चले। साथ ही आदिवासी बैगा पुजारी हूं जिस क्षेत्र में यदि कोई समस्या होती है उसे भी दूर करने का मैं प्रयास करूंगा। इस जनसंपर्क में पूर्व जिला अध्यक्ष और विधानसभा के चुनाव प्रभारी कृष्णकांत पवार ,मंडल अध्यक्ष प्रेम साहू के साथ वरिष्ठ नेता छगन देशमुख ,चमन लाल साहू के साथ-साथ मंडल संयोजक सुरेंद्र देशमुख, पालक ठाकुर मंडल के महामंत्री दानेश्वर मिश्रा, चित्रसेन साहू, जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा श्रीमती दीपा साहू,जिलामन्त्री, श्रीमती कृतिका साहू,युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष संजय साहू, गणेश साहू, देवघर साहू, सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता एवं आम जनता का आशीर्वाद मिल रहा है।
जगन्नाथपुर वासियों की मांगों पर बोले जीत कर आएंगे तो निश्चित रूप से देंगे ध्यान, बालोद जिले में भी रहेगा उनका प्रवास
जब वे ग्राम जगन्नाथपुर में पहुंचे तो यहां के लोगों ने प्रमुख रूप से कॉलेज खोलने की मांग उनके समस्या रखी। इस पर उन्होंने कहा कि आचार संहिता लगा है तो मैं कोई घोषणा नहीं कर सकता। लेकिन इतना कह सकता हूं अगर जीत कर आयेंगे तो आपकी सभी समस्याओं पर निश्चित रूप से ध्यान देंगे। मीडिया के इस सवाल पर कि अब तक जो भी सांसद बने हैं कांकेर क्षेत्र से बने हैं। इससे बालोद जिला उपेक्षित नजर आया है। जनता उन तक पहुंच नहीं पाते हैं ।अपनी समस्या नहीं बता पाते हैं। 5 साल में कभी-कभार ही सांसद के दर्शन हो पाते हैं। इस पर प्रत्याशी भोजराज नाग ने कहा कि मैं ऐसा व्यक्ति नहीं हूं। मैं बैगा होने के नाते अक्सर अपने कार्य क्षेत्र में प्रवास पर ही रहता हूं। घर तो मैं 15 से 20 दिन तक आता ही नहीं। बालोद जिला में भी अक्सर प्रवास पर ही रहूंगा। जनता को कोई तकलीफ नहीं होने दी जाएगी। हम जहां चाहे वहां रात रुक सकते हैं। अपने कार्यकर्ताओं के घर जमीन पर चटाई पर सोकर भी रात गुजार सकते हैं। जनता की समस्या को लेकर हमेशा तत्पर रहूंगा। इस जनसंपर्क कार्यक्रम के तहत पूर्व जिलाध्यक्ष कृष्णकांत पवार, मंडल अध्यक्ष प्रेम साहू, पूर्व मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र देशमुख, महामंत्री दानेश्वर मिश्रा, चित्रसेन साहू, जगदीश देशमुख, अनिल बोहरा,मनेश्वर नाग, मोरध्वज साहू, शिवेंद्र देशमुख, संजय साहू, एकांत पवार, सरपंच अरुण साहू सहित सैकड़ों की संख्या में संगठन के कार्यकर्ता एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।