मोंगरी में हुई हत्या का पुलिस ने किया पर्दाफाश पढ़ाई और प्यार का कंपीटिशन: एक ही लड़की से दो दोस्त करते थे प्रेम, पढ़ाई में अव्वल आने वाले पर होने लगी जलन, रंजिश में जिगरी दोस्त को उतार दिया मौत के घाट
बालोद। गुण्डरदेही थाना क्षेत्र के ग्राम मोंगरी में हुए 11वीं के छात्र की हत्या के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है। मामले में मोंगरी के ही दो लोग पकड़े गए हैं। जिसमें एक नाबालिग भी शामिल है जो कि मृतक का जिगरी दोस्त है।
इस घटना में मूलतः प्रेम प्यार का चक्कर और पढ़ाई में एक दूसरे से कंपटीशन के चलते जलन की भावना सामने आई है।
मामले में पकड़े गए नाबालिग ने खुलासा किया कि दसवीं में मेरा 71% तो मृतक दोस्त का 76% नंबर आया था। हम दोनों एक ही लड़की से प्यार करते थे।उसका ज्यादा नंबर आने पर लड़की ने फिर मुझे नकार कर मेरे दोस्त को पसंद करने लग गई। जिससे मुझे जलन होती थी। तो वही इस घटना में शामिल दूसरे आरोपी का कहना है कि मृतक द्वारा मेरी बहन की शादी में आकर गाली गलौज किया गया था। जिसके चलते माहौल खराब हुआ था और तब से मैं रंजिश पाल कर रखा था। मौका देखकर दोनों ने अपनी रंजिश निकाली और 11वीं के छात्र का मछली के जाल से गला घोटकर रेत में दफना दिया था। रविवार को बालोद जिला पुलिस अधीक्षक ने मामले का पर्दाफाश किया। पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग श्री राम गोपाल गर्ग के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक बालोद श्री एस.आर. भगत के कुशल निर्देशन में बालोद पुलिस को अपहरण कर हत्या के विधि से संघर्षरत बालक एवं 01 आरोपी को गिरफ्तार करने में बड़ी कामयाबी मिली। आपसी रंजीश व प्रेम प्रसंग के कारण हत्या की गई थी। दो जिगरी दोस्त ही हत्या के आरोपी निकले हैं।जो मोंगरी के ही रहने वाले हैं। जिन्होंने अपने ही दोस्त की हत्या कर शव को रेत में दफन कर दिया था । दो लोग मामले में पकड़े गए। जिसमें एक नाबालिग भी शामिल था । प्रकरण के गंभीरता के मद्देनजर अपहृत बालक के पत्ता तलाश हेतु पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग श्री रामगोपाल गर्ग के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक श्री एस. आर. भगत के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अशोक कुमार जोशी एवं उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती गीता वाधवानी के पर्यवेक्षण व निरीक्षक वीणा यादव थाना प्रभारी गुण्डरदेही, उप निरीक्षक मनीष शेण्डे थाना प्रभारी अर्जुन्दा, उप निरीक्षक श्रीमती उमा ठाकुर थाना प्रभारी रनचिरई, उप निरीक्षक जोगेन्दर साहू प्रभारी सायबर सेल बालोद के नेतृत्व में संयुक्त टीम गठित किया गया था। टीम के द्वारा लगातार ग्राम मोंगरी, सांकरी, लाटाबोड एवं आस-पास के गांव में लगे सीसीटीव्ही कैमरा को खंगाला गया तथा सायबर सेल बालोद से संदिग्ध मोबाइल नंबरो का सीडीआर प्राप्त किया गया। दिनांक 23 मार्च को सुबह सूचना मिला कि एक अज्ञात व्यक्ति का शव मोंगरी पाट मंदिर रघुवर भर्री किनारे नाला में रेत में दबी हुई है। सूचना पर गठीत टीम द्वारा तत्काल घटना स्थल पहुंचकर एफएसएल टीम दुर्ग एवं डॉग स्क्वाड टीम दुर्ग को तलब कर रेत में दबे अज्ञात व्यक्ति के शव का पहचान करवाया गया जो पहने हुए कपड़ा, गला में पहने ताबीज को देखकर थाना गुण्डरदेही के अपराध क्रमांक 76/2024 धारा 363 भादवि के अपहृत बालक के पिता द्वारा अपने गुम नाबालिग पुत्र का होना पहचान किये। प्रकरण के विवेचना दौरान जानकारी मिला कि मृतक नाबालिग बालक को घटना दिनांक को संध्या करीबन 05:00 बजे अंतिम बार मृतक के दोस्त गजेन्द्र साहू व एक अन्य के साथ गांव के एक पान ठेला पर देखा गया था। करीबन 05:30 बजे गजेन्द्र साहू व एक अन्य के साथ वापस आये तो उनके साथ में मृतक बालक नहीं था। संदेह के आधार पर दोनों व्यक्तियो से कड़ाई से पूछताछ करने पर विधि से संघर्षरत् बालक ने बताया कि मृतक व मैं एक क्लास में पढ़ते हैं। दोनों जिगरी दोस्त है, मृतक पढाई में हमेशा मुझसे आगे रहता था, मृतक और मैं एक लड़की को प्रेम करते थे, लेकिन लड़की मृतक को पसंद करती थी, जिससे मैं मृतक से रंजिश रखता था। गजेन्द्र साहू ने अपने कथन में बताया कि मृतक मेरी बहन की शादी में आकर गाली गुफ्तार किया था, जिस बात को लेकर मैं मृतक से रंजीश रखता था। इसी बात को लेकर मृतक का हत्या करने की नियत से हम दोनों के द्वारा घटना दिनांक 20.03.2024 को संध्या 05:00 बजे विधि से संघर्षरत् बालक के साथ उनके घर के मोटर सायकल में मृतक के घर जाकर भजिया खाने ग्राम सांकरी जाने की बात कहकर गांव के एक पान ठेला में गुटखा खाकर मृतक को अपने मोटर सायकल में बैठाकर तीनो ग्राम सांकरी न जाकर योजनाबद्ध तरीके से मोंगरी पाठ मंदिर रघुवर भर्रि के किनारे नाला में जाकर खेत में पड़े मछली पकड़ने की जाली से हम दोनो के द्वारा मिलकर मृतक के गला घोंटकर एवं विधि से संघर्षरत् बालक के द्वारा पैर से मृतक के सीने में बार-बार लात मारकर हत्या कर अपराध को छुपाने की नियत से मृतक के शव को नाला अंदर रेत में दफनाकर मोहल्ले में हो रहे सगाई कार्यक्रम में सम्मिलित हो गये। अपराध मे संकलित साक्ष्य व आरोपी सदर के द्वारा घटना कारित करना स्वीकार करने पर प्रकरण में धारा 302, 201 भादवि जोड़ी गई। विवि से संघर्षरत बालक एवं 01 आरोपी को गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया है।
इनका रहा योगदान
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक वीणा यादव थाना प्रभारी गुण्डरदेही, उप निरीक्षक मनीष शेण्डे थाना प्रभारी अर्जुन्दा, उप निरीक्षक श्रीमती उमा ठाकुर थाना प्रभारी रनचिरई, उप निरीक्षक जोगेन्दर साहू प्रभारी सायबर सेल बालोद, सउनि डोमन साहू, प्र.आर.योगेश सिन्हा, प्र.आर. भुनेश्वर मरकाम, प्र.आर. ज्ञानेश चंदेल, प्र.आर. विवेक शाही, आर. राहुल मनहरे, आकाश दुबे, विपिन गुप्ता, मिथलेश यादव, आकाश सोनी, मनीष ठाकुर, योगेश गेडाम, सुनील कुमार, ललित कदम, पंकज तारम, सुमित पटेल, दमन वर्मा, का योगदान रहा।