माखन चोरी लीला मनभावन की लीला है — राष्ट्रीय संत राजेंद्र जी महाराज

संजय साहू अंडा। दुर्ग जिला और बालोद जिला के मध्य खप्परवाड़ा से 3 कि. मी. के दूरी पर श्री विष्णु धाम महायज्ञ (मंदिर) ओटेबंद बगीचा में चल रहे हैं, श्रीमद् भागवत सप्ताह ,

भक्ति ज्ञान यज्ञ सप्ताह कथा के पंचम दिवस में श्री धाम वृंदावन से पधारे राष्ट्रीय संत राजेंद्र जी महाराज अमृतवाणी के द्वारा कथा को श्रवण कराया जा रहा है।

भगवान श्री कृष्ण की बाल लीला पवन प्रसंग में बताया कि जी नंद बाबा के यहां 9 लाख गाय थी उसका बेटा घर-घर जाकर के माखन मिश्री चोरी क्यों करेगा

भगवान ने माखन चोरी नहीं मन की चोरी किया और ग्वाल बाल सखा एवं ब्रिज गोपियों को सुख प्रदान करने के लिए लीला किया गिर्राज पूजन के पावन प्रसंग में कहा कि इंद्र का अभियान का मान मर्दन करने के लिए गिरिराज जी पूजन का आदेश दिया और इंद्र के विमान का मर्दन किया 7 वर्ष के कृष्ण ने सात कोस के गिरिराज को 7 दिनों तक अपनी कनिष्ठिका अंगुली में धारण करके समस्त बृजवासियों की रक्षा की और एक रूप से पूजा रहे हैं और एक रूप से पूजन कर रहे और जो भक्त कलयुग में गोवर्धन पर्वत की परिक्रमा करता है दूध की धार चढ़ता है उसकी समस्त मनोकामनाएं पूर्ण होती है चित्रकूट में कामतानाथ कामदगिरि की अनंत महिमा है दक्षिण भारत में तिरुपति बालाजी की परिक्रमा का विशेष महत्व है ब्रज मंडल में श्री गोवर्धन नाथ की परिक्रमा की अनंत महिमा है कल के पावन प्रसंग में रुक्मणी विवाह है भगवान द्वारकाधीश के साथ बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाएगा समस्त क्षेत्रवासी कथा का लाभ प्राप्त कर रहे हैं । इस भागवत प्रवचन में पुरोहित शेरसिंह देशमुख, केजिया बाई जी बैठे हैं, कई सालो से आरती देखाने वाले दव्वा नाई, मंदिर के सभी सदस्या बब्ला दाऊ जी चंद्राकर व बाजार ठेकेदार पूर्व सरपंच खेमन चन्द्राकर ने बताया कि इस छत्तीसगढ के भव्य 11 दिवसीय महायज्ञ मेला में बहुत दूर दूर से मीना बाजार बडे बडे झुला ,मौत का कुंआ, गुफा ,सरकस वाले लोग आये हैं । तो पुरा प्रदेशवासियों को अपील किया हैं की अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर आनंद उठाये। कथा का समय दोपहर 1:00 से लेकर के सायं 5:00 तक समस्त क्षेत्रवासी अधिक से अधिक संख्या में आकर के कथा का लाभ प्राप्त करें ।

You cannot copy content of this page