सहायक शिक्षक फेडरेशन ने नव नियुक्त जिला शिक्षा अधिकारी से की भेंट
बालोद। जिला शिक्षा अधिकारी आदरणीय पीसी मरकले से सौजन्य मुलाकात एवं उन्हें जिला शिक्षा अधिकारी बालोद बनने पर फेडरेशन की पूरी टीम के तरफ से मिलकर शुभकामनाएं और बधाई दी गई।
साथ ही बालोद जिले के विभिन्न समस्याओं की तरफ ध्यान आकर्षण कराया गया, जिसका निदान बहुत जल्द ही किया जाएगा इसका आश्वासन मर्कले ने दिया है। इस सौजन्य भेंट में जिला अध्यक्ष देवेंद्र हरमुख , जिला उपाध्यक्ष एलेंद्र यादव, सचिव अश्वनी सिंहा, बालोद जिले के गुंडरदेही ब्लॉक के अध्यक्ष छबिलाल साहू, गुरुर अध्यक्ष धनेश यादव बालोद अध्यक्ष जिला ख़िलानन्द साहू, डौण्डी लोहारा अध्यक्ष अनिल दिल्लीवार, डौण्डी अध्यक्ष प्रहलाद कोशमार्य साथ ही संगठन के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य गण उपस्थित थे।