समाजसेवा के प्रति उत्कृष्ट कार्य व पूरे छत्तीसगढ़ में गायन कला क्षेत्र में अपनी पहचान बनाने वाली टी ज्योति पार्षद का मॉडर्न डांस अकादमी द्वारा किया गया सम्मान
दल्लीराजहरा। टी ज्योति बालोद जिला दल्लीराजहरा नगर की एक ऐसी महिला पार्षद है जो समाज सेवा के साथ-साथ पूरे छत्तीसगढ़ में कला क्षेत्र में भी पहचान बनाने वाली टी ज्योति पार्षद का मॉडर्न डांस अकादमी द्वारा महिला दिवस के उपलक्ष्य में सम्मान किया गया, टी ज्योति पार्षद 10 वर्षों से जनता के दुख सुख में हमेशा साथ देते आ रही है व जनता के अनुरूप कार्य करते आ रही है हाल ही में टी ज्योति पार्षद को छत्तीसगढ़ रत्न से सम्मानित किया गया था। ये हमारे दल्लीराजहरा के लिए गर्व की बात है। टी ज्योति सोनी छत्तीसगढ़ गायन प्रतियोगिता में 4 बात की विजेता रह चुकी है।कला क्षेत्र में 1 वर्षों में 25 से 30 लोकगीत मोहन सुंदरानी यू ट्यूब चैनल के माध्यम से छत्तीसगढ़ में बारह मासी लोकसंस्कृति लोक परम्परा को बनाए रखने के लिए लोकगीत द्वारा संदेश दे रही है। टी ज्योति सोनी का लोकगीत आप ज्योति सोनी के नाम से यू ट्यूब चैनल पर सुन पाएंगे।
टी ज्योति पार्षद का कहना है
समाजसेवा के प्रति मैं कई वर्षो से दिल से जुड़ी हुईं हु और गायन क्षेत्र में मुझे बचपन से ही रुचि रही है। मॉडर्न डांस एकेडमी द्वारा मुझे महिला दिवस में सम्मानित करने के लिए विजय बोरकर सर व उनकी पूरी टीम का ह्वदय पूर्वक धन्यवाद देती हु ।