November 23, 2024

श्री विष्णु महायज्ञ (मंदिर) ओटेबंद बगिचा में भव्य मेला 11 मार्च से

अंडा/ बालोद। दुर्ग जिला और बालोद जिला के अंतिम छोर पर खप्परवाड़ा से 3 कि. मी. के दूरी पर श्री विष्णु धाम महायज्ञ (मंदिर) ओटेबंद बगिचा में मेला  11 मार्च से 21 मार्च 2024 में होगा।ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ राज्य की पावनधारा ओटेबंद में विराजित श्री विष्णु  महायज्ञ (मंदिर) का इतिहास काफी पुराना है, श्री विष्णु जी के दरबार में सालो साल से भक्तों का मेला लगे रहता है। यहां महाशिवरात्रि के 2 दिन बाद 11 दिनों का महायज्ञ मेला होता है, महायज्ञ मेला 64 वां वर्ष लगने को जा रहा है। जो लाखो की संख्या में भक्त पहुंचते है। महायज्ञ 61 वर्ष पूर्व भक्तों के द्वारा शुभारंभ किए गए थे। जो परंपरा भक्तों द्वारा आज भी प्रचलित चलन में है। ओटेबंद अपने आप में एक विशेष महत्व रखने वाला एक छोटा सा गांव है, बालोद जिले के तहसील गुण्डरदेही के मध्य लगा हुआ ओटेबंद गांव अपने समक्ष एक विशाल एवं भक्तों का लोकप्रिय ग्राम है. दुर्ग से बालोद रोड 18 किलोमीटर दूरी पर ग्राम अंडा के समीपस्थ लगा हुआ है। मंदिर के सदस्य बिरेन्द्र दिल्लीवार, लवकुश चंद्राकर, बबला चंद्राकर, रोहित चंद्राकर एवं समस्त सदस्य गण ने बताया कि  महायज्ञ में बड़े बड़े साधु संत द्वारा महायज्ञ किए जाते हैं, जो एक स्वरूप मन की शुद्धिकरण एवम् मनोवांछित फल (मनोकामना) पूर्ण होते हैं। विशाल महायज्ञ में भक्त अनेक – अनेक मनोकामना लेकर आते है , विष्णु महायज्ञ में मनोकामना पूर्ण होती है। श्री विष्णु महायज्ञ के साथ – साथ भागवत प्रवचन भागवत प्रवचन 13 मार्च से 21 मार्च,समय दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक भागवताचार्य राष्ट्रीय संत पुज्य संत श्री राजेन्द्र जी महाराज ( श्री वृंदावन वाले ) के मुख से भागवत प्रवचन सुनने का भक्त आनन्द लेंगे।
रात्रिकालीन रामलीला दिनांक 11 मार्च से 21 मार्च तक समय – रात्रि 7.30 बजे से श्री रामलीला मंडली ग्राम रिसामा द्वारा प्रस्तुति दी जायेगी।

ओटेबंद मन्दिर की विशेषताएं- 

ओटेबंद मेले में विभिन्न जगहों से हज़ारों साधु संत एवम् नागा साधु संत आते हैं, दूर दूर से यह लाखो की संख्या में भक्त आते हैं श्री विष्णु जी का आशीर्वाद लेने, श्री विष्णु जी का मंदिर भक्तों द्वारा  दान की सहयोग से बनाया गया है, जिसमें ओटेबंद के निकट सिरसिदा,  द्वारकाडीह, खप्पड़वाडा, मतवारी, रिसामा, चिरपोटी, परसदा एवम् समस्त ग्रामो का विशेष सहयोग प्रदान रहा।

ओटेबंद मंदिर का गार्डन –  

मन्दिर में आने वाले भक्तों के लिए आराम करने बैठने के उत्तम व्यवस्था के लिए गार्डन बनाए हुए है जिसमें भक्त आराम कर सकते हैं।

You cannot copy content of this page