November 21, 2024

ऑनलाइन सायबर ठगी करने वाले गिरोह के एक आरोपी को गिरफ्तार कर दल्ली पुलिस ने रिमांड पर भेजा जेल

आरोपी द्वारा पैसो की लालच मे आकर ठगी करने वालों को देता था अपना बैंक एकाउंट, आरोपी के कब्जे से एक नग मोबाईल को किया गया जप्त

बालोद। बालोद जिले में लगातार सायबर जागरूकता अभियान जारी है। इस क्रम में दल्ली राजहरा पुलिस ने ऑनलाइन साइबर ठगी में शामिल दुर्ग जिले के आरोपी को पकड़ने में सफलता पाई है। पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग राम गोपाल गर्ग के द्वारा जिलों में चलाई जा रही सायबर जागरूक अभियान कार्यवाही के तहत पुलिस अधीक्षक बालोद एस०आर० भगत के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील नायक एवं नगर पुलिस अधीक्षक डॉ० चित्रा वर्मा के मार्गदर्शन में सायबर सेल बालोद एवं थाना राजहरा पुलिस द्वारा आनलाईन सायबर ठगी करने वाले गिरोह के एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया । प्रकरण सदर के प्रार्थी दिनेश तिवारी द्वारा थाना उपस्थित आकर एक लिखित आवेदन पेश किया कि अपने घर में थे तो मोबाईल से गूगल में एसबीआई ब्रांच मैनेजर अग्रसेन चौक रायपुर शाखा सर्च कर रहा था। उसमें दिये नंबर पर काल कर अपने ओवर ड्राफ्ट खाता क्रमांक जो अग्रसेन चौक रायपुर में संचालित है , जिसका ओवर लिमिट बढ़ाने के लिए दिये काल करने पर एसबीआई बैंक की हेल्प लाईन नंबर पर आरोपी द्वारा अपना मोबाइल नंबर रखा जिसमें बात करने पर प्रार्थी से उसका बैंक संबंधी जानकारी ले लिया। बाद में प्रार्थी को वाट्सअप पर लिंक भेजकर लिंक स्वीकर करने बोला। स्वीकार करने पर प्रार्थी के मोबाईल नंबर और पीन बदल गया है करके एसएमएस आया ।तब प्राथीं संदेह हुआ कि मेरे साथ कोई फ्रॉड कर रहा है तब तत्काल राजहरा में स्थित एसबीआई बैंक से संपर्क कर अपना इंटरनेट बैकिंग,एटीएम एवं यूपीआई को लॉक करवा दिया था। उनके द्वारा खाता से कोई ट्रांसजेक्शन नही हुआ था। प्रार्थी द्वारा होल्ड एवं इंटरनेट बैकिंग को पुनस्थापित कराया गया । प्रार्थी के मोबाईल से 50000 आहरण का मेसेज तत्काल शिकायत 1930 पर आया। सायबर हेल्प लाईन नंबर ट्रेस किया। कोई अज्ञात व्यक्ति अपना मोबाइल नंबर को गूगल के एसबीआई हेप्ल लाइन में डाल कर अपनी बातो की झांसे में लेकर छल पूर्वक इंटरनेट बैकिंग के माध्यम से रूपये का धोखाधड़ी किया था। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना राजहरा में अपराध क्र0 59/2024 धारा 420 भादवि, 66डी आईटी एक्ट कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। प्रकरण के विवेचना के दौरान प्रार्थी की पैसा केनरा बैंक के खाता में जाकर होल्ड हो गया । उक्त खाता का पता तलाश करने पर उक्त खाता धारक इम्तियाज शेख निवासी केम्प 2 छावनी का होना पाया गया ।जिसे पूछताछ करने पर बताया कि वह अपने अन्य साथी अज्जू के कहने पर केनरा बैंक जी ई रोड भिलाई में खाता कमांक 110152644330 खोलवाकर अपने मोबाईल नंबर 88815367553 को लिंक कराये थे, और उक्त खाते की एटीएम एवं खाता को अपने साथी अज्जू को देकर आरोपी के खाते में विभिन्न अज्ञात खातो से पैसों की ट्रांसजेक्शन होने लगा जिसमें आरोपी को प्रत्येक ट्रांसजेक्शन का 500 रूपया मिलता था, और उनके खाता में आ रही ट्रांसजेक्शन की जानकारी उनके खाते में लिंक मोबाइल नंबर से जानकारी होता थी। आरोपी द्वारा उक्त अपराध का घटित करना पाये जाने से को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया। उक्त कार्यवाही में सायबर सेल बालोद एवं थाना राजहरा पुलिस की विशेष भूमिका रही। आरोपी इम्तियाज शेख पिता मोहम्मद हनीफ उम्र 19 साल सा0 रजा जामा मस्जिद अहमद
नगर कैम्प 2 छावनी थाना छावनी जिला दुर्ग (छ.ग.) का रहने वाला है।

You cannot copy content of this page