BreakingNews-राखर से भरी ट्रक पलटी, बाइक सवार तीन आए चपेट में , तीनों की हालत गंभीर, धमतरी अस्पताल में भर्ती, ग्रामीणों ने किया हंगामा

बालोद/ गुरूर/ धमतरी(दादू सिन्हा)। गुरुर ब्लाक के ग्राम पंचायत सनौद में मंगलवार को दोपहर में एक सड़क हादसे में बाइक सवार तीन लोग घायल हो गए। हादसे की वजह राखर से भरी ट्रक का पलटना था। ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार बाइक चालक पोता सूर्यकांत साहू, उनका दादा भुवन साहू व दादी दुर्पत बाई घायल हो गए। ज्यादा चोट दादी को आई है। घटना के बाद ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। तेज रफ्तार वाहनों के चलते आए दिन होने वाले हादसों के प्रति आक्रोश जताते हुए ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया।

जानकारी मिलने के बाद कंवर चौकी पुलिस भी मौके पर पहुंची। वहीं घटना के बाद ट्रक पलटते ही चालक गाड़ी से निकलकर फरार हो गया। घायलों को 108 से धमतरी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां इलाज जारी है। पुलिस के मुताबिक सभी घायल ग्राम रीवा गहन के रहने वाले हैं। जो कि दादी के मायके गांव लोहरसी बाइक से जा रहे थे और यह हादसा। हुआ कुछ घंटों के लिए मार्ग में ट्रैफिक जाम की समस्या भी रही।

You cannot copy content of this page