घुमका में हो रहा सात दिवसीय सांकरा ज स्कूल का एनएसएस शिविर

बालोद। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सांकरा/ज द्वारा ग्राम घुमका में 7 दिवसीय विशेष शिविर का कार्यक्रम 30 दिसंबर से 05 जनवरी 2024 तक आयोजित किया गया है।

जिसमें शिविर के तीसरे दिन परियोजना कार्य नाली व गलियों की साफ सफाई कर किया गया। बौद्धिक परिचर्चा में जिला सायबर सेल अधिकारी मनोज गेडाम , जिला महिला सेल अधिकारी सीता गोस्वामी एवं महिला बाल विकास अधिकारी मनीष सिन्हा उपस्थित होकर सायबर क्राइम, बाल अपराध, बाल संरक्षण, पास्को इत्यादि की जानकारी विस्तार पूर्वक दी गई।रात्रि में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम स्वयंसेवकों द्वारा प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ग्राम प्रमुख मेहत्तरू चंद्रवंशी , अशोक मंडावी , टी आर ठाकुर प्राचार्य, के एस देशमुख , आर जे दिल्लीवार एवं ग्रामीण जन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। शिविरार्थियों द्वारा शिक्षा पर नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया। जिन्हें ग्रामीण जन ने काफी सराहा। शिविर में दलनायक कुलेश्वर एवं दलनायिका नम्रता सहित कुल 31शिविरार्थी अपने शिविर दिनचर्या का पालन करते हुए अनुशासित ढंग से कार्य कर रहे हैं। उक्त जानकारी कार्यक्रम अधिकारी खिलेश गंगासागर व्याख्याता ने दी।

You cannot copy content of this page