राधा कृष्ण की मूर्तियों को मटकी पर बैठाकर राउत परिवारों ने निकाली शोभायात्रा, गीता जयंती पर गुजरा में हुआ भव्य आयोजन
शामिल हुए विधायक अनिला भेड़िया सहित अन्य अतिथि
बालोद। सर्किल कोसरिया राउत यादव समाज जुंगेरा के तत्वावधान में गीता जयंती का भव्य आयोजन ग्राम गुजरा में किया गया इसके उद्घाटन के मुख्य अतिथि डौंडी लोहारा के विधायक अनिला भेड़िया थी। अध्यक्षता सर्किल अध्यक्ष टोमन लाल यादव ने की। विशेष अतिथि के रूप में जिला यादव महासभा के अध्यक्ष चंद्रहास यादव, सचिव रूप राम यादव, विधायक प्रतिनिधि पियूष सोनी, आनंद राम साहू ग्राम पटेल, गुजरा सरपंच हरिश्चंद्र भंडारी, उप सरपंच रोशन नेताम, राजेश चुरेंद्र, प्रकाश आर्य, शंकर चुरेंद्र सहित अन्य पंच गण मौजूद थे। इसी तरह समापन के मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत सदस्य देवलाल ठाकुर थे। अध्यक्षता गुजरा के अध्यक्ष कार्तिक राम यादव ने की।
विशेष अतिथि में जनपद सदस्य संजय बैस, सोमेश साहू, घुराऊ राम साहू, रमेश कुमार, रोशन अलेंद्र, गौतम कोर्राम , देवेंद्र सिंदरामे , टिकेश्वरी बाई ठाकुर, उमेंदी राम, पन्नू राम कोरटिया सहित अन्य नागरिक मौजूद रहे। आयोजन के दौरान सुबह समाज के लोगों ने भगवान श्री कृष्ण की भव्य शोभायात्रा निकाली। इस दौरान राधा और कृष्ण की मूर्ति को कलश के ऊपर बैठाकर शोभायात्रा निकाली गई।
राउत समुदाय ने आकर्षक वेशभूषा में नृत्य किया। वहीं इस दौरान युवतियों ने भी जमकर नृत्य किया।
आयोजन में प्रमुख रूप से सर्किल उपाध्यक्ष पूर्णानंद यादव, संरक्षण मंत्री रोहित यादव, सचिव महेंद्र यादव, महामंत्री रोहित कुमार यादव, मीडिया प्रभारी भीखम लाल यादव, संगठन मंत्री आसाराम, प्रचार प्रसार मंत्री शोभित यादव, सहसचिव उपेंद्र यादव, सर्कल सदस्य गुमान सिंह, जोहत राम, चेतन, लुमन,शंभू, रोहित राम, श्रवण, गोपाल सखा खेमू राम यादव आदि का सहयोग रहा।