Mon. Sep 16th, 2024

गंगा मैय्या मंदिर झलमला से गुजरने वाले बड़ी माल वाहक वाहन चालकों के लिए ये रहेगा रूट? साथ ही जानिए आयोजन क्या-क्या होंगे,,

बालोद पुलिस की दर्शनार्थियों से अपील निर्धारित स्थानों पर करे वाहनों की पार्किंग एवं परिवर्तित मार्ग का करे उपयोग

बालोद। पुलिस अधीक्षक बालोद डॉ जितेन्द्र कुमार यादव के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार नायक के मार्गदर्शन व उप पुलिस अधीक्षक बोनीफास एक्का एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस प्रतीक चतुर्वेदी के पर्यवेक्षण में यातायात प्रभारी राकेश ठाकुर के नेतृत्व में गंगा मैय्या मंदिर झलमला में शारदीय नवरात्रि पर्व दिनांक 15.10.2023 से 24.10.2023 तक ज्योति कलश स्थापना, विभिन्न कार्यक्रमों एवं मेला का आयोजन होना है। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्वालुओं, आम नगारिकों एवं दर्शनार्थियों की भीड़-भाड़ होने की संभावना है। जिसके मद्देनजर रूट डायवर्सन चार्ट बनाया गया है।

रूट डायर्वन इस प्रकार है-

धमतरी तरफ से आने वाले बड़ी मालवाहक वाहन धमतरी-गुरूर-झलमला तिराहा-पड़कीभाठ बायपॉस-पाररास होते हुए बटेरा चौक लोहारा से गतव्य स्थान के लिए आगे बढेंगे। दुर्ग से आने वाले बड़ी मालवाहक वाहन दुर्ग-गुण्डरदेही-पड़कीभाठ-बायपास होते हुए बटेरा चौक लोहारा से गतव्य स्थान के लिए आगे बढेंगे। राजहरा की ओर से आने वाले बड़ी मालवाहक वाहन राजहरा-कुसुमकसा-बटेरा चौक लोहारा-पाररास बायपॉस-पड़कीभाठ होते हुए गतव्य स्थान के लिए आगे बढेंगे। इसी प्रकार राजनांदगांव की ओर से आने वाले बड़ी मालवाहक वाहन राजनांदगांव- लोहारा-बटेरा चौक-पाररास बायपॉस-पड़कीभाठ होते हुए गतव्य स्थान के लिए आगे बढेंगे। उपरोक्त रूट डायवर्सन चार्ट सभी बड़ी मालवाहक वाहनों के लिए दिनांक 15.10.2023 से 24.10.2023 तक लागू रहेगा।

वाहन चालको एवं श्रद्वालुओं के लिए 04 स्थानों में पार्किंग स्थान बनाया गया है। धमतरी गुरूर की ओर से आने वाले दर्शनार्थियों ‘‘पुलिस कॉलोनी परिसर’’ झलमला में पार्किंग करेंगें। दुर्ग गुण्डरदेही की ओर से आने वाले दर्शनार्थियों ‘‘झलमला बाजार चौक’’ में पार्किंग करेंगे एवं राजहरा राजनांदगांव की ओर से आने वाले वाहन ‘‘सिवनी मैदान पार्किंग’’ एवं ‘‘बालोद बाजार’’ हीरापुर जाने मोड़ के सामने पार्किंग करेंगे।

दर्शनार्थियों एवं आम जनता से बालोद पुलिस की अपील निर्धारित स्थानों में वाहन पार्किंग करें, निर्धारित पार्किंग स्थानों में ही वाहन पर्किंग कर सवारी उतारें। मालवाहक वाहन चालक परिचालक एवं मालिक परिवर्तित मार्ग का ही उपयोग करें, यातायात व्यवस्था बनाने एवं शांतिपूर्ण तरीके से क्वांर नवरात्रि पर्व के आयोजन हेतु जिला एवं पुलिस प्रशासन का सहयोग करें। अधिक जानकारी के लिए पुलिस कंट्रोल रूम बालोद 94791-91160, यातायात कार्यालय बालोद 94791-91274 पर संपर्क करें।

By dailybalodnewseditor

2007 से पत्रकारिता में कार्यरत,,,,,कुछ नया करने का जुनून, कॉपी पेस्ट से दूर,,,

Related Post

You cannot copy content of this page