Thu. Sep 19th, 2024

स्वैच्छिक विशाल रक्तदान शिविर में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवक और प्राध्यापकों ने किया 30 यूनिट रक्तदान

यूथ रेडक्रास सोसाइटी एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के संयुक्त तत्वावधान में किया गया आयोजन

अर्जुन्दा।शहीद दुर्वासा निषाद शासकीय महाविद्यालय अर्जुन्दा में यूथ रेडक्रास सोसायटी एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के संयुक्त तत्वावधान में स्वैच्छिक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ युवाओं के आदर्श एवं प्रेरणा पुरुष स्वामी विवेकानंद जी और छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर पूजा-अर्चना माल्यार्पण और दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

इस स्वैच्छिक विशाल रक्तदान शिविर में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों और महाविद्यालय के प्राध्यापक अधिकारी कर्मचारी और भूतपूर्व छात्रों और अन्य युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

जिसमें रक्तदान करने के लिए लगभग 300 लोगों ने अपना पंजीयन कराया। और 30 लोगों ने रक्तदान किया।

इंडियन रेडक्रास सोसायटी ब्लड बैंक छत्तीसगढ़ राज्य शाखा रायपुर की टीम द्वारा रक्तदाताओं का रक्त परीक्षण और शारीरिक परीक्षण का जांच कर रक्तदान की प्रक्रिया के लिए महत्वपूर्ण मापदंड किया गया।

और योग्य युवाओं का रक्त दान कराया गया। महाविद्यालय में यह दूसरी बार स्वैच्छिक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

इन लोगों ने किया रक्तदान

राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डाॅ प्रदीप कुमार प्रजापति, अतिथि व्याख्याता श्री मनोज कुमार साहू, डॉ समीर दशपुत्रे, लोकेश कुमार, सेवत , तिहारू, सचिन यादव, राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक ओमप्रकाश साहू, हेमचंद भारती व अन्य लोगों ने रक्तदान किया।

पोस्टर, रंगोली और स्लोगन प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

यूथ रेडक्रास सोसायटी द्वारा महाविद्यालय में रक्तदान महादान विषय पर जागरूकता कार्यक्रम हेतु पोस्टर, स्लोगन/नारा लेखन व रंगोली प्रतियोगिता में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवको और महाविद्यालय के अन्य छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। और लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक और प्रेरित किया गया।

रक्तदान शिविर को सफल बनाने में इनका रहा विशेष योगदान

स्वैच्छिक रक्तदान शिविर के इस आयोजन को सफल बनाने के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों का विशेष योगदान रहा। जिसमें यशवंत कुमार टंडन, दानेश्वर सिन्हा, सुदर्शन साहू, प्रणव तिवारी, मोहित यादव, भूषण देवांगन, राजेश यादव, जीवन भुआर्य, शुभम देशमुख, दुष्यंत,रेश्मि कुर्रे, प्रीति सोनकर, मानसी , मनीषा रेणुका, यामिनी देवांगन, रूपाली चौधरी, रागिनी साहू, दिव्या सिन्हा, एवं समस्त स्वयंसेवको का विशेष योगदान रहा।

रेडक्रास सोसाइटी बालोद से चंद्रशेखर पवार संयोजक, झग्गर देवांगन, कमला वर्मा, राशि देशमुख, सीमा, सुशील, जामवंन्ते, मधुबाला कौशल,कु. लिलि पुष्पा एक्का मौजूद रहे।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ रश्मि सिंह ने राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं यूथ रेडक्रास सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित स्वैच्छिक विशाल रक्तदान शिविर की सराहना की।

Related Post

You cannot copy content of this page