थाना डौण्डी क्षेत्रान्तार्गत पेट्रोंलिग के दौरान मुखबीर से सूचना पर 50 पौव्वा अवैध शराब बिक्री करते आरोपी गिरफ्तार
बालोद। आगामी विधानसभा चुनाव एवं कानून व्यवस्था को देखते हुए पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार यादव , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार नायक, जिला बालोद व नगर पुलिस अधीक्षक राजहरा राजेश बागडे के मार्गदर्शन में दिये गये दिशा निर्देशों के परिपालन में थाना स्तर पर टीम गठित किया गया ।थाना डौण्डी क्षेत्रान्तार्गत पेट्रोंलिग के दौरान जरिये मुखबीर से सूचना मिला की आरोपी तामेश्वर नरेटी पिता सुरेन्द्र नरेटी उम्र 33 साल निवासी ग्राम चौगेल थाना भानुप्रतापपुर जिला कांकेर (छ.ग.) के द्वारा बंधियापारा से अवारी जाने के रास्ते पुल के पास डौण्डी में अवैध रूप से भारी मात्रा में शराब बिक्री कर रहा है कि सूचना पर थाना डौण्डी के स्टाफ के द्वारा जाकर रेड कार्यवाही किया जिसके कब्जे से एक काला रंग के बैग में रखे 50 पौवा देशी प्लेन 9.000 बल्क लीटर कीमती 4000 रू. को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। बाद थाना डौण्डी में आरोपी के विरूध्द अपराध क. 206 / 23 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया है। उक्त आरोपी को माननीय न्यायालय पेश कर ज्युडिशियल रिमांड पर भेजा गया है।
प्रकरण के कार्यवाही में थाना प्रभारी डौण्डी निरीक्षक सुनील तिर्की , प्रधान आरक्षक दीपक नरेटी , आरक्षक ईश्वर भंडारी , संजय चेलक की महत्व पूर्ण भूमिका रही .