गुरुनानक स्कूल के पुराने विद्यार्थी ने किया शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन, गुरुवर तुम्हें प्रणाम” के तहत हुआ 22 शिक्षकों का सम्मान

ख़ुशनुमा माहौल में मिलकर भावुक हुए विद्यार्थी और शिक्षक

दल्लीराजहरा। लौह नगरी के हृदय स्थल में स्थित श्री गुरुनानक उच्चतर मा. विद्यालय में शिक्षकों का सम्मान सम्मेलन के तहत “गुरुवर तुम्हें प्रणाम” सम्मान समारोह का आयोजन किया गया ।जिसमें 1984-85 ,1997-2000 बैच के स्टूडेंट्स के द्वारा अपने गुरुजनों का सम्मान किया गया। गुरुवर!तुम्हें प्रणाम कार्यक्रम के तहत गुरुनानक शाला के 22 शिक्षकों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें श्री पी के सॉव, पी आर इंदौरिया, विरेंद्र सिंह, कुरैशी सर,कुमार सर , शुक्ला सर,इंद्रजीत देवांगन सर,सरोज बैस, किसोर वैष्णव, सोहनलाल श्रवण सर , साधना रानी ठाकुर,पुष्पा सॉव,सुमन श्रीवास्तव, अम्बा बैस,अनिता ठाकुर, अंजू श्रीवास्तव, किरण श्रीवास्तव,शुक्ला मैडम, सरला मैडम,मंजीत मल्ली मैडम, विनितान्जली दास गुप्ता करवाडे सर आदि शिक्षकों का सम्मान किया गया। स्टूडेंट्स ने अपने भावों को प्रकट किया। शिक्षकों द्वारा सभी बच्चों को आभार एवं आशीर्वाद प्रदान किया गया। राजमल जैन ,किसोर कराडे, मुनमुन ,आशा साहू आदि ने गीत,स्वागत गीत सरस्वती वंदना की प्रस्तुति दी। इस समारोह में बहुत से शिक्षक एवं स्टूडेंट्स ने बाहर से आकर उपस्थिति दी। आयोजन समिति ने सभी का आभार प्रदर्शन किया। आयोजनकर्ता 1984-85 एवम 1997-2000 के बैच में अश्वनी,परमेश्वर मुनमुन,राजमल जैन,संतोष जैन,विजय जैन,रवि जैन, बैज़िल,बॉसबेल,श्रींनु, जनार्दन,रितु,,रेखा,भारती, स्मिता,संजू,प्रेमा,डॉली,टी.रमना, हरविंदर,आशागोदी ,मीना, पिंकी,नसरीन,कलीम,विकास,कमलेश जैन, चंद्रेश जैन संतोष कुरील, डिक्सन,राजा संधू,यामिनी, बहादुर, किशोर कराडे,प्रफुल्ल, प्रणेश, झूम सरकार,आरती,आशा साहू आदि ने शिक्षकों का सम्मान किया एवं अपने भावों को प्रकट किया। शिक्षकों द्वारा सभी बच्चों को आभार एवं आशीर्वाद प्रदान किया गया।

You cannot copy content of this page