प्रशिक्षण, नामांकन एवं कार्यवाही, सामग्री वितरण एवं प्राप्ति केंद्र, मतदान केंद्र आदि अन्य निर्वाचन संबंधी कार्यों में वीडियोग्राफी हेतु टेंडर जिला स्तर पर किया जाएगा
बालोद।
विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के लिए जिले में प्रशिक्षण, नामांकन एवं कार्यवाही, सामग्री वितरण एवं प्राप्ति केंद्र, मतदान केंद्र, मतगणना, क्रिटिकल घटनाओं की वीडियोग्राफी एवं निर्वाचन संबंधी कार्यों में वीडियोग्राफी हेतु टेंडर जिला स्तर पर किया जाना है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चंद्रकांत कौशिक ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन 2023 के वीडियोग्राफी कार्य हेतु स्थानीय पंजीकृत तथा अनुभवी संस्थाओं/फर्मो से निविदा आमंत्रित करने हेतु निविदा समिति का गठन किया गया है। निविदा समिति के अध्यक्ष अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चंद्रकांत कौशिक को बनाया गया है। इसी तरह महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग, जिला जनसंपर्क अधिकारी, जिला कोषालय अधिकारी एवं जिला सूचना अधिकारी, एनआईसी समिति के सदस्य बनाए गए हैं।