विधानसभा आम निर्वाचन 2023 से संबंधित कार्याें में वीडियोग्राफी हेतु स्थानीय पंजीकृत संस्थाओं/फर्मों से निविदा आमंत्रित

बालोद।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय बालोद द्वारा विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के लिए जिले में प्रशिक्षण, नामांकन कार्यवाही, साम्रगी वितरण एवं प्राप्ति केंद्र मतगणना, क्रिटिकल घटनाओं की वीडियोग्राफी एवं निर्वाचन संबंधी कार्यों में वीडियोग्राफी किए जाने हेतु टेंडर स्थानीय पंजीकृत तथा अनुभवी संस्थाओं/फर्मो से निविदा आमंत्रित की गई है। इसके अंतर्गत पंजीकृत तथा अनुभवी संस्थाओं/फर्मो से प्रति कैमरा प्रतिदिन की दर पर जिले के अंतर्गत आने वाले तीन विधानसभा क्षेत्रों के लिए 01 वर्ष के लिए रेट कान्ट्रेक्ट हेतु निविदा आमंत्रित की गई है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चंद्रकांत कौशिक ने बताया कि निविदा फाॅर्म राशि 01 हजार रुपये नाॅनरिफंडेबल एवं एक बार देय होगा। इसे जिला निर्वाचन कार्यालय बालोद में जमा कर प्राप्त किया जा सकेगा। प्रतिभूति के रूप में 50,000 रुपये बैंक ड्राफ्ट जिला निर्वाचन अधिकारी बालोद के नाम से निविदाकार को परफार्मेंश सिक्यूरिटी डिपाजिट राष्ट्रीयकृत बैंक ड्राफ्ट जमा करना होगा। उन्होंने बताया कि पूर्ण रूप से भरे हुए निविदा प्रपत्र 05 अक्टूबर 2023 को शाम 03 बजे कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बालोद में अनिवार्य रूप से प्राप्त हो जानी चाहिए। निविदा दिनांक 05 अक्टूबर 2023 को शाम 04 बजे खोली जाएगी। निविदा से संबंधित आवश्यक जानकारी एवं निर्देश जिले की वेबसाइट बालोद डाॅट जीओवी डाॅट इन पर उपलब्ध है।

You cannot copy content of this page