November 25, 2024

नेत्रदान पखवाड़ा का शुभारंभ,जनपद अध्यक्ष सुचित्रा साहू ने नेत्रदान करने की घोषणा की

बालोद। 38वाँ राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा का शुभारंभ जनपद अध्यक्ष के द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गुरेदा में किया गया । अध्यक्ष सुचित्रा साहू के द्वारा नेत्रदान करने की घोषणा भी की गई और जागरूक करने हेतु ग्राम के सभी सरपंच व लोगों को प्रेरित कर उनको भी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गुरेदा में नेत्रदान घोषणा पत्र भरकर नेत्रदान पखवाडा का शुभारंभ किया। इस दौरान घनश्याम पुरी नेत्र सहायक अधिकारी के द्वारा जानकारी दिया गया कि 25 अगस्त से 8 सितंबर तक राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाडा पूरे प्रदेश में चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पूरे छत्तीसगढ़ राज्य में 15 से 20 हजार व्यक्ति आँख में सफेदी व कॉर्नियल ओपेसिटी के कारण अपनी नेत्र ज्योति खो चुके ह। ऐसे लोगो का मात्र एक ही इलाज है नेत्रदान से प्राप्त आंख से कार्निया प्रत्यारोपण। नेत्र दान में जब इंसान की मृत्यु होती है तो 6 घंटो के भीतर नेत्रदान हो जाना चाहिए। मृत्यु उपरांत आंखों को खुला नही रखना है आंखों के पलको पर गीली रुई या बर्फ का टुकड़ा रख देवे ताकि आँख सूख न सके। नेत्रदान किसी भी उम्र कोई भी लिंग का व्यक्ति नेत्रदान कर सकता है चाहे व नेत्र ऑपरेशन करा लिया हो या चश्मा पहनने वाला व्यक्ति भी एवं डायबिटीज के मरीज भी नेत्रदान कर सकता है। नेत्रदाता को मृत्यु पूर्व एड्स, पीलिया,ब्लड कैंसर ,रेबीज,सेप्टीसिमिया,हिपेटाइटिस, सर्पदंश जैसे बीमारी है तो उसको अयोग्य समझे जाते है। इस पखवाड़े में गुंडरदेही के समस्त ग्रामो में समस्त नेत्र सहायक अधिकारीगण अपने अपने क्षेत्रों के स्वास्थ्य कर्मचारी साथियो एवं मितानिनों के साथ इस अभियान का शुभारंभ किया गया।

इस अवसर पर हेमन्त साहू गुंडरदेही, खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ सतेंद्र मारकंडे , दिलीप साहू जनपद सदस्य, हेमंत निषाद सरपंच गुरेदा,प्रदीप सिन्हा उपसरपंच गुरेदा , प्रेमलाल ठाकुर सरपंच सिरसिदा, राजकुमारी साहू सरपंच भरदाखुर्द ,योगेस्वर सिन्हा व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गुरेदा के प्रभारी मुनमुन सरकार ,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिरसीदा प्रभारी सुश्री प्रतिभा पराते , घनश्याम पुरी नेत्र सहायक अधिकारी, लोमेश शर्मा फार्मेसिस्ट, लता मनोगर स्टॉफ़ नर्स,रिकू देवरणकर,वैशाली बारले, अनुपमा देवांगन, खिलेश्वर प्रसाद देवांगन समस्त कर्मचारी उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page