BREAKING NEWS- हिमांशु हत्याकांड खुलासा जल्द- देखिए कौन है वह डांस टीचर जिससे पुलिस कर रही पूछताछ, सामने आए हैं कई राज, आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द

मृतक हिमांशु मांडले

बालोद। तांदुला डैम में 2 दिन पहले खेल शिक्षक यानी पीटीआई हिमांशु मांडले की पत्थर से सिर कुचलकर व चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस को कई अहम सुराग हाथ लगे हैं। हमारी पड़ताल में कई नई बातें सामने आई।

बालोद थाने में एक संदिग्ध को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। जो मूल रुप से दल्ली राजहरा सेक्टर क्षेत्र का रहने वाला लोकेंद्र पटेल है। जो कि डांस का मशहूर कलाकार भी है और कई शो में उसे अवार्ड मिल चुका है। उपलब्धियां बटोरने वाला यह डांस कलाकार आखिर पुलिस के संदेह में क्यों है? यह कई सवाल खड़े कर रहा है। बताया जाता है कि इससे पूछताछ में कई राज उगले हैं जो कि इस हत्या से जुड़े हुए हैं। उक्त संदिग्ध के बयान के आधार पर मृतक का कोई करीबी रिश्तेदार भी इस घटना से जुड़े होने की चर्चा है।

मृतक की पत्नी के मोबाइल को भी जांच के लिए जप्त किया गया है। कॉल डिटेल निकाला जा रहा है। वहीं परिजनों के जरिए बात सामने आई कि मृतक की पत्नी माधुरी अपने पति से तलाक चाहती थी। जिसको लेकर आए दिन दोनों के बीच झगड़ा भी होता था। लेकिन हिमांशु अपनी पत्नी से बहुत प्यार करता था ।इसलिए उसे समझा बुझा कर रखता था।

इस केस में डांसर की भूमिका क्यों संदिग्ध?

पुलिस इस डांसर व डांस टीचर को संदेह के आधार पर पुछताछ कर रही है वह इसलिए क्योंकि सिवनी के अटल विहार कॉलोनी जहां पर अपनी पत्नी के साथ हिमांशु रहता था, वहां पर इस युवक का आना जाना था। वहां पर यह भी किराए में रहता था और आसपास के बच्चों व मृतक की पत्नी व बच्ची को भी क्लासिकल डांस सिखाता था। आसपास के लोगों से ही इसका नाम सामने आया है। इसकी बातों के आधार पर अलग-अलग कड़ी से कड़ी मिलाकर जांच चल रही है। माना जा रहा है कि आज शाम तक मामले से पर्दा उठ सकता है और एक बड़ी कहानी सामने आ सकती है। जिसकी कल्पना शायद किसी ने की होगी।

5से 6 आरोपी होने की आशंका

पुलिस को मौके पर बरामद शराब की खाली शीशियां, डिस्पोजल व जिस तरह से घटना हुई है इससे यही अनुमान लगाया जा रहा है कि मामले में एक आरोपी नहीं बल्कि 5 से 6 हो सकते हैं। बड़े ही प्लानिंग व हाई प्रोफाइल तरीके से शिक्षक का मर्डर हुआ है। जिसके चलते पुलिस हर बिंदुओं पर बारीकी से जांच कर रही है। एसपी जितेंद्र सिंह मीणा भी लगातार इसमें डटे हुए हैं तो है एएसपी डीआर पोर्ते,डीएसपी दिनेश सिन्हा, थाना प्रभारी जीएस ठाकुर व अन्य स्टाफ अलग-अलग क्षेत्र से मोर्चा संभाल रहे हैं। अब देखने वाली बात होगी इस हत्याकांड में असल वजह क्या सामने आती है। क्या वाकई में संदिग्ध के तौर पर पूछताछ के लिए लाए गए डांस टीचर की भूमिका भी इस हत्याकांड में है या इसके पीछे और कौन-कौन शामिल है?

इस हत्या कांड से जुड़ी पिछली खबर पढ़ने नीचे क्लिक करें

You cannot copy content of this page