November 23, 2024

परसोदा में हुआ आजादी के पर्व पर खेल कूद का आयोजन

बालोद। वीर शहीदों व स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हुए डौंडी ब्लॉक के परसोदा में युवा विकास समिति व ग्रामीणों के मदद से स्कूली बच्चों व गाँव के बुजुर्ग- महिलाओं के लिए विभिन्न खेलों जैसे रस्सा- कस्सी, गोली – चम्मच, सुई – धागा, मेढक दौड़, 100 मीटर दौड़ शुरूली – कुर्सी का आयोजन किया गया। जिसमे प्रतिभागियों ने खूब बढ़-चढ़ के भाग लेकर कर अपनी अपनी प्रतिभा दिखाया।
युवा विकास समिति के द्वारा विजेताओं को पुरस्कार वितरण किया गया। साथ ही साथ इस युवा विकास समिति ने शिक्षा के क्षेत्र में गाँव में कक्षा 5वीं, 10 वीं, 12 वीं में उत्कृष्ट स्थान आने वालों के लिए उत्कृष्ट पुरस्कार रखने की घोषणा किया गया। इस कार्यक्रम में प्रधान पाठक श्री जे. एल.मसियारे, शिक्षक श्री एल. के. ठाकुर,एवं ग्रामवासी एस. आर. मसिया, गिरधारी नेताम,राजेश यादव,शेखर मसिया,रामचंद मसिया,ललतु निषाद, विष्णु मंडावी,घनाराम,बिसराम, छबिलाल,बलराम चिन्डा, अहिल्या बाई,सुकालीन बाई मसिया,भुनेश्वरी बाई, चिन्ता बाई,व युवा विकास समिति के अध्यक्ष कु. विद्या,उपाध्यक्ष दानेश्वर चिन्डा , सचिव वेदप्रकाश व कोषाध्यक्ष भूपेश कुमार, तथा इस समिति के अन्य सदस्य -रविन्द्र मसिया, खेमन मसिया , संजय बढ़ाई, मितेंन्द्र मसिया, मंजीत कुमार, कमलकांत, विनय कुमार, शैलेंन्द्र मसिया, रूपेश निषाद, प्रदीप मसिया, धर्मेंन्द्र कुमार, सी. जी. गट्टू , व योगेश मसिया इत्यादि उपस्थित रहें।

You cannot copy content of this page