गुरुर भाजपा कार्यालय मामला: जांच उपरांत आपत्ति हुई तहसील कोर्ट से खारिज, शांतिपूर्ण ढंग से हुई ढलाई, जिला अध्यक्ष बोले; सच के साथ चलतें हैं भाजपाई

गुरुर। गुरुर में भाजपा कार्यालय के प्रथम तल में बन रहे कांप्लेक्स निर्माण के तहत शनिवार को शांतिपूर्ण तरीके से ढलाई का कार्य संपन्न हुआ। बता दे कि कुछ दिन पहले उक्त कार्य में कुछ लोगों द्वारा आपत्ति दर्ज कराई गई थी। जिसके बाद तहसीलदार कोर्ट द्वारा जांच चल रहा था। तहसीलदार के आदेश पर संबंधित अधिकारियों द्वारा जांच की गई। जिसमें उक्त भूखंड पर चल रहा निर्माण कार्य वैध पाया गया। यह भी साबित हुआ कि भूखंड क्रमांक 584/ 2 एवं 574/2 रकबा क्रमशः 0.02 और 0.02 हेक्टेयर शासकीय आबादी भूमि पर वर्ष 2002 से निर्मित भूमि के भूतल पर भवन बना हुआ है। जिसके ऊपर प्रथम तल पर भाजपाइयों द्वारा भवन निर्माण किया जा रहा है। उक्त निर्माण कार्य भारतीय जनता पार्टी शाखा गुरुर द्वारा कराया जा रहा है। पूर्व निर्मित भवन के प्रथम तल पर निर्माण कार्य किया जा रहा। इसके संबंध में नगर पालिका अधिनियम 1961 की उप धारा 187/ 223 आकर्षित होता है ।अतः उक्त निर्माण कार्य को रोके जाने का क्षेत्राधिकार तहसील न्यायालय को नहीं होने से आवेदन खारिज किया गया है। प्रकरण में अग्रिम कार्यवाही की आवश्यकता नहीं बताई गई है।प्रकरण नस्तीबद्ध कर दिया गया है ।साथ ही पटवारी द्वारा भी पंचनामा बनाया गया है। जिसमें उक्त निर्माण कार्य को लेकर वैध पाया गया है। साथ ही पटवारी ने तहसीलदार को भी प्रतिवेदन देते हुए लिखा है कि आवेदक अजीत राम साहू निवासी गुरुर द्वारा आवेदन पेश किया गया था कि ग्राम गुरुर के उक्त रकबे में कौशल साहू द्वारा निर्माण कार्य कराया जा रहा। उक्त संबंध में मौका जांच किया गया। मौका जांच में पाया गया कि गुरुर कि उक्त भूमि जिस पर 2002 से भवन बना हुआ है उसके ऊपर फर्स्ट फ्लोर में भवन निर्माण कार्य किया जा रहा है। उक्त निर्माण कार्य भारतीय जनता पार्टी शाखा द्वारा कराया जा रहा है। जो कि तहसीलदार कोर्ट में मामला खारिज होने के बाद निर्माण वैध बताते हुए शनिवार को ढलाई कराई गई।

वही इस दौरान किसी तरह की विवाद की स्थिति पैदा ना हो जिसे देखते हुए बड़ी संख्या में भाजपा के दिग्गज बालोद से भी पहुंचे थे। इस दौरान भाजपा के जिला अध्यक्ष कृष्णकांत पवार, प्रदेश किसान मोर्चा के अध्यक्ष पवन साहू, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष यज्ञदत्त शर्मा सहित स्थानीय भाजपाई कौशल साहू, ईशा प्रकाश साहू ,अजेंद्र साहू सहित बड़ी संख्या में स्थानीय कार्यकर्ता भी मौजूद रहे और शांतिपूर्ण ढंग से ढलाई का कार्य संपन्न कराया गया।

क्या बोले जिला अध्यक्ष

भाजपा के जिला अध्यक्ष कृष्णकांत पवार ने कहा कि हम अपने वैध लीज की जमीन पर निर्माण करवा रहे थे। 2002 से वहां पर भवन बना हुआ है। कुछ लोगों ने आपत्ति की थी ।इस पर तहसीलदार द्वारा वैध लीज होने के कारण सामने वाले की आपत्ति को खारिज करते हुए हमें राहत दी है। हमने कोई अवैध कब्जा नहीं किया था। हमारे निर्माण को अवैध बताकर कुछ लोगों ने रोकने का अनर्गल प्रयास किया था। जिसमें वे विफल हुए हैं। भाजपा सच्चाई को लेकर चलती है और आगे भी चलती रहेगी। वहीं कुछ लोगों का सवाल किया गया है कि गुरुर में जो व्यावसायिक परिसर का निर्माण रुका हुआ है। उसको लेकर स्पष्ट करना चाहूंगा वह मामला कोर्ट में लंबित है। अतः उसके संबंध कुछ कहना उचित नहीं है।

You cannot copy content of this page