कबीर घाट मोहलाई में 6 अगस्त से चतुर्मास महोत्सव का आयोजन
बालोद। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी सद् गुरू कबीर घाट धर्मानुरागी समिति मोहलई द्वारा चातुर्मास महोत्सव का आयोजन 6 अगस्त से हो रहा । महात्मा लेखचंद साहेब अपनी संत मंडली सहित, ज्योतिकुंज मुरमुंदा से इसमें शामिल होंगे। आयोजन 06 अगस्त से 04 सितम्बर तक रोजाना दोपहर 4 बजे से चलेगा। यह जानकारी कुरदी सरपंच संजय साहू ने दी।