परसोदा में विकासखंड स्तरीय नि: शुल्क आयुष स्वास्थ्य शिविर संपन्न

बालोद l संचालनालय आयुष विभाग छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार एवं जिला आयुर्वेद अधिकारी बालोद के मार्गदर्शन में विकासखंड स्तरीय एकदिवसीय नि:शुल्क आयुष स्वास्थ्य एवं जन-जागरूकता शिविर का आयोजन बालोद विकासखंड के ग्राम परसोदा में हुआ।
इस शिविर के उद्धघाटन कार्यक्रम की मुख्यअतिथि प्रेमलता साहू (अध्यक्ष, जनपद पंचायत बालोद) थी।अध्यक्षता सुशीला मरकाम (सरपंच, ग्राम पंचायत परसोदा) ने की।विशेष अतिथि भागवत साहू , कौशल्या सिन्हा , डॉ ज्योति गजभिये ( जिला आयुर्वेद अधिकारी, बालोद) एवं समस्त ग्रामवासियों तथा आयुष विभाग के चिकित्सक एवं कर्मचारियों की उपस्थिति में आयुर्वेद के जनक श्री भगवान धन्वंतरि जी एवं छत्तीसगढ़ महतारी जी के विधिवत पूजा-अर्चना कर शुभारंभ किया गया।
इस शिविर में वातरोग, उदररोग, अर्शरोग, शिरोरोग, चर्मरोग, नेत्ररोग, कर्णरोग, मुखरोग, बाल्य-शिशुरोग, स्त्रीरोग, श्वास रोग, अनिद्रा, अवसाद, उच्च रक्तचाप (बी.पी.) , मधुमेह (डायबिटीज) , श्वास-कास रोग, जीर्ण प्रतिश्याय एवं मौसमी बिमारियों का रोग परीक्षण कर नि: शुल्क आयुर्वेद एवं होम्योपैथी औषधियां प्रदान की गई। आवश्यक रोगियों का हीमोग्लोबिन, मधुमेह एवं नेत्र परीक्षण किया गया।

शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ अमित द्विवेदी द्वारा जीवनशैली परिवर्तन से होने वाली बिमारियों के दुश्प्रभाव और उनसे बचने की विस्तृत जानकारी दी गई साथ ही उचित आहार-विहार को दिनचर्या में शामिल करने की सलाह दी गई। वरिष्ठ महिला चिकित्सक डॉ कामना पाठक द्वारा विभिन्न रोगों में योग से होने वाले अनगिनत फायदे जैसे अपच,पेट में गैस बनना, अजीर्ण, कमरदर्द एवं पीठ दर्द में विभिन्न आसन की विस्तृत जानकारी जनसमुदाय को दी गई।
डॉ पूर्णिमा राजपूत द्वारा विभिन्न प्रकार के जोड़ों के दर्द की समस्या होने पर पंचधातु निर्मित शलाका द्वारा अग्निकर्म पद्धति के प्रयोग की विस्तृत जानकारी जनसमुदाय को दी गई।
प्रेमलता साहू द्वारा विभिन्न रोगों से शरीर को होने वाले नुकसान एवं वर्तमान में नेत्ररोग से बचाव की जानकारी देकर इस शिविर का अधिक से अधिक लाभ उठाने की जनसमुदाय से अपील की। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही सुशीला मरकाम द्वारा इस शिविर के माध्यम से आम जनता को होने वाले लाभ की जानकारी उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित किया। शिविर में उपस्थित विभाग प्रमुख डॉ ज्योति गजभिये (जिला आयुर्वेद अधिकारी बालोद) द्वारा आयुष विभाग में संचालित विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी जनसमुदाय को दी गई। साथ ही आयुष चिकित्सा पद्धति को और अधिक अपनाएं जाने के लिए जनसमुदाय को संबोधित किया। शिविर प्रभारी डॉ राजेश कुमार झारिया द्वारा आयुष विभाग की संक्षिप्त जानकारी एवं योजनाएं जैसे सियान जतन क्लीनिक, कुपोषण में आयुर्वेद का महत्व, शालेय स्वास्थ्य परीक्षण, आयुष हेल्थ एंड वेलनेस केंद्र में योग कार्यक्रम आदि की जानकारी जनसमुदाय को प्रदान कर शिविर में उपस्थित सभी अतिथिगणों का आभार प्रदर्शन किया। इस शिविर में आयुर्वेद पद्धति से 284 एवं होम्योपैथी पद्धति से 73 मरीजों का रोग परीक्षण कर कुल 357 मरीजों को नि: शुल्क औषधियां प्रदान की गयी। जिसमें मधुमेह जांच – 93 , हीमोग्लोबिन जांच-56 , नेत्र जांच -87 मरीजों का किया गया। इस शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ• अमित द्विवेदी ( शास. आयु. चिकित्सालय दल्लीराजहरा ) ,वरिष्ठ महिला चिकित्सक डॉ•कामना पाठक (शास. आयु. चिकित्सालय दल्लीराजहरा) , डॉ• पूर्णिमा राजपूत( शास. आयु.चिकित्सालय दल्लीराजहरा), डॉ• राजेश कुमार झारिया ( आयु. चिकित्सा अधिकारी एवं विकासखंड आयुष शिविर प्रभारी बालोद) , डॉ• सनत देवांगन (होम्योपैथी चिकि. अधिकारी बालोद) , आयुर्वेद फार्मासिस्ट श्री अरविंद सिंह ठाकुर, श्री मनोज कुमार साहू, श्रीमती हेमलता साहू, श्री संजय कुमार निषाद, श्री रामनारायण सोनवानी, श्री राकेश सिंह राजपूत ( आर. एच. ओ. परसोदा) , श्री रविन्द्र कुमार वर्मा (नेत्र सहायक, पीपरछेडी) , श्रीमती वीभा साहू (सी.एच.ओ. परसोदा) , औषधालय सेवक श्री बरजूराम कुंजाम, श्री शत्रुघन लाल ठाकुर, श्री बुधार सिंह सुधाकर, कु. संगीता जोशी, श्री आशुतोष राजेत्री एवं कीर्तन कुमार लेंडिया ने अपनी सेवाएं प्रदान की।