दुर्ग। इस अवसर पर सरपंच दिलीप साहू,उपसरपंच गजेंद्र साहू,भाजयुमों अध्यक्ष उतई मंडल प्रवीण यदु,तुकाराम साहू,भाजयुमों महामंत्री डिलेश साहू,ने उन्हें बधाई देते कहा यह हमारे गांव के लिए गौरव की बात है मां भारती के सेवा के लिए प्रत्येक नव युवा इनसे प्रेरित हो और अग्निवीर की ओर अग्रसर हो उन्होंने हाईस्कूल में NCC पुनःआरंभ करने की बात कही। इस अवसर पर अग्निवीर की माता पूर्व जनपद सदस्य नेहा निषाद,पिता डिलेश निषाद,तरुण साहू,गीतूराज,धर्मेंद्र साहू,नितेश साहू,खिलेंद्र साहू,यश साहू,धनराज गोस्वामी, धर्मेश साहू,जयदीप साहू,जयदीप यादव,लोकेश साहू,जितेंद्र यादव,युगलकिशोर साहू,पुकेश्वर साहू,आकाश देवांगन, अल्ताफ खान,हरीश देवांगन,मुकेश साहू,सत्येंद्र यादव,लक्की निषाद,हिमेश निषाद,ताकेश्वत साहू,तीरथ पटेल,ओमनारायण पटेल,सहित सभी ग्रामवासियों ने मिलकर अग्निवीर जवान का स्वागत किया उनका उत्साह वर्धन किया।