डौंडीलोहारा। स्व. सेठ धनराज लोढा की जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन 15 दिसम्बर को सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक नगर के जैन अर्चना भवन जैन मंदिर के समीप रखा जा रहा है। उक्त शिविर में विभिन्न स्वास्थ्य परीक्षण के साथ साथ आंखों के नम्बर की जांच,बहरेपन की जांच व जरूरत मंद को चश्मे का वितरण भी किया जाएगा। नगर के भागचंद,धरमचंद, गुमान चंद व नोपचन्द लोढा ने बताया कि इस अवसर पर डी एम गैस्ट्रो पेट व लिवर विशेषज्ञ डॉ अभिषेक जैन,किडनी व मूत्र रोग विशेषज्ञ डॉ हर्ष जैन, एम डी डॉ नेहा जैन,चर्म रोग विशेषज्ञ डा यात्रा जैन,स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ जया जैन अपनी निःशुल्क सेवा देंगे।मरीज अपनी पुरानी पर्ची व रिपोर्ट भी साथ मे ला सकते हैं।नगर के अंकुश जैन व नमन जैन ने जानकारी देते हुए बताया किअग्रिम पंजीयन 13 दिसम्बर तक नगर के जय ज्वेलर्स, जय इंटरप्राइजेज व जय मेडिकल में कर सकते हैं