बालोद। भारत स्काउट्स एवं गाइडस छत्तीसगढ़ राज्य मुख्यालय रायपुर के आदेशानुसार सामुदायिक सेवा कार्य का आयोजन 25 नवंबर से 10 दिसंबर तक किया गया। जिसमे जिला संघ बालोद के जिला मुख्य आयुक्त राकेश यादव जिला आयुक्त स्काउट पी सी मरकले एवं सहायक जिला आयुक्त बसंत बाघ व जिला सचिव के एल गजेंद्र जिला संगठन आयुक्त श्रीमती प्रेमलता चंद्राकर के ब्लॉक सचिव रूपेंद्र सिन्हा के मार्गदर्शन में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सांकरा/ज के रोवर लीडर विवेक धुर्वे ने विद्यालय के रोवर व रेंजर के साथ ग्राम के चौक में यातायात सुरक्षा कार्यक्रम यमराज के वेशभूषा में रोवर के द्वारा लोगो को यातायात सुरक्षा कार्यक्रम से रूबरू करवाया गया। इस दौरान नशामुक्ति कार्यक्रम, स्वच्छता अभियान,वृक्षारोपण कार्यक्रम व ऑनलाइन साइबर सुरक्षा को भी बताया गया। जिसमें विद्यालय के प्राचार्य टी आर ठाकुर उपस्थित थे।जिसमे विद्यालय के भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के लोकेंद्र, तेजस्वी, निर्मलकर, हसमुख, वेणुका, निधि, हिमांशु, दीपांशु,शुभम,राधिका, केसर, ताकेश्वर,चिमन, युक्ति, देवेंद्र,तुसार, कुंदन,टोमेश्वर, हिरामन, हर्षिता, गामिनी, लेखनी ने सेवा कार्य किया।