अर्जुन्दा:-शहीद दुर्वासा निषाद शासकीय महाविद्यालय अर्जुन्दा जिला बालोद (छ.ग.) के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा ग्राम पंचायत परना में शासकीय प्राथमिक शाला भवन में मेरा युवा भारत My Bhart युवा के लिए थीम पर दिनांक 12 दिसंबर से 18 दिसंबर तक सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
जिसमें उदघाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती कमलेश्वरी यादव संरपच ग्राम पंचायत परना, अध्यक्षता डॉ सोमाली गुप्ता प्राचार्य शहीद दुर्वासा निषाद शासकीय महाविद्यालय अर्जुन्दा, विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री प्रणेश जैन अध्यक्ष जन भागीदारी समिति शहीद दुर्वासा निषाद शासकीय महाविद्यालय अर्जुन्दा, श्री ताम्रध्वज राणा प्रधान पाठक शासकीय प्राथमिक शाला परना,डॉ प्रदीप कुमार प्रजापति कार्यक्रम अधिकारी रासेयो, व रासेयो के समस्त स्वयंसेवक उपस्थित रहेंगे।