गुरुर।
मंगलवार को बस स्टैंड गुरूर में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी बालोद के मार्गदर्शन में ब्लाक कांग्रेस कमेटी गुरूर के नेतृत्व में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। जिसमें छत्तीसगढ़ विष्णुदेव साय सरकार की विफलता, धान खरीदी में टोकन की समस्या, धान की कीमत 3100 रूपए की भुगतान नहीं करना, बिजली बील में लगातार वृद्धि करना सहित विभिन्न मुद्दों पर विरोध प्रदर्शन कर तहसीलदार गुरूर को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें संजारी बालोद के विधायक संगीता सिन्हा, पूर्व विधायक भैया राम सिन्हा, ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष तामेश्वर साहू , महामंत्री सादिक अली , वरिष्ठ नेता पुरन दाऊ, जिला कांग्रेस कमेटी बालोद अनुसूचित जाति कांग्रेस विभाग के जिलाध्यक्ष व विधायक प्रतिनिधि शासकीय हाई स्कूल पेंडरवानी दीना राम चेलक , पूर्व अध्यक्ष डॉ ओंकार महम्मला , विधायक प्रतिनिधि टोमन साहू, पूर्व अध्यक्ष जितेंद्र यादव , जनपद पंचायत गूरुर के उपाध्यक्ष तोषन साहू, नगर पंचायत अध्यक्ष महिमा साहू, असंगठित क्षेत्र मजदूर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष जिवराखन साहू, किसान नेता संजय चौधरी, ब्लाक उपाध्यक्ष दुर्गुराम सिन्हा सहित भारी संख्या में कांग्रेस के नेता गण एवं कार्यकर्ता उपस्थित हुए।