बालोद। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी राज्य स्तरीय कला उत्सव का आयोजन शासकीय शिक्षण संस्थान रायपुर में 3 से 5 दिसंबर को आयोजित किया गया था। जिसमें जिला स्तरीय कार्यक्रम में जो विद्यार्थी प्रथम स्थान प्राप्त किये थे उन लोगों ने अपने अपने जिले का प्रतिनिधित्व किया। जिसमें सुश्री एनुका शार्वां को बालोद जिले का कार्यक्रम का प्रभारी नियुक्त किया गया था।
जिसमें बालोद जिला के डौंडी लोहारा ब्लॉक से शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्रों ने सुश्री एनुका शार्वां के मार्गदर्शन में
सामूहिक वादन और 3 आयामी मूर्ति कला में अपना बेहतरीन प्रदर्शन किया। विद्यार्थियों ने सामूहिक छत्तीसगढ़ी पारंपरिक वादन गांड़ा बाजा बजा कर, छत्तीसगढ़ में प्रचलित विवाह गीत तेलमाटी, चुलमाटी, तेलमायन, बारात में बजने वाले धुनों का वादन किया और साथ ही मंच सज्जा के माध्यम से विवाह का सुंदर परिदृश्य निर्मित किया गया था। जिसे सभी अतिथियों और दर्शकों द्वारा खूब सराहा गया। कार्यक्रम में संस्था के व्याख्याता भूपेंद्र पटेल का भी विशेष सहयोग रहा।
कार्यक्रम प्राचार्य आलोक शर्मा,समग्र शिक्षा के संचालक श्री अजय पिल्लई और कार्यक्रम प्रभारी श्रीमती नीलम कुशवाहा की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुआ। मोहित शर्मा और लाखेश्वर साहू द्वारा मंच संचालन किया गया। विभिन्न विधाओं के अनुसार नीर क्षीर विवेकी निर्णायकगण पद्म श्री भारती बंधु, राकेश तिवारी आदि ने निर्णायकों के रूप में उपस्थित रहे। विद्यालय के प्राचार्य श्री प्रदीप मेश्राम ने खुशी व्यक्त करते हुए प्रतिभागी छात्रों भोजराज, छत्रेश, पुष्पेंद्र, पूनम, तथा लोकेश को बधाई प्रेषित किए है। इस पर जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष लिलेंद्र सिन्हा, विद्यालय के व्याख्याता अविनाश साहू,सौरभ शर्मा, हेमंत साहू,डुप्ले शाहू, लवन साहू, श्रीमती तेजेश्वरी साहू,छाया नंदा,आर एन योगी ने हर्ष व्यक्त किया है।