बालोद। कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा आम जनता की सहुलियत एवं किसी कारणों से जनदर्शन में नही पहुँच पाने वाले लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन तक अपना सुझाव, शिकायत और प्रतिक्रिया प्रस्तुत करने की सुविधा प्रदान करने हेतु ’पहल’ चैटबाॅट व्हाट्सएप्प नंबर 9425242981 की सुविधा प्रदान की गई है। जिस पर आम जनता hi या hello लिखकर बातचीत की शुरूआत कर सकते हैं तथा अपनी मांग एवं समस्या को दर्ज कर सकते हैं। इस नई व्यवस्था की शुरूआत से जिले के आम नागरिकों एवं आवेदकों को अपने मांगों एवं समस्याओं के निराकरण हेतु संयुक्त जिला कार्यालय या अन्य विभागों में आने की आवश्यकता नही होगी। उक्त ’पहल’ चैटबाॅट व्हाट्सएप्प नंबर 9425242981 की सुविधा के संबंध में बैठक में विस्तृत प्रेजेंटेशन भी दिया गया। कलेक्टर ने कहा कि ’पहल’ चैटबाॅट के माध्यम से प्राप्त मांग, शिकायत आदि समय पर निराकरण तथा आवेदक को समय पर उनके दर्ज मांग एवं शिकायत के निराकरण की जानकारी भी दिया जाना सुनिश्चित करेंगे।
शासन के 01 वर्ष पूर्ण होने पर विभिन्न कार्यक्रमों एवं गतिविधियों का होगा आयोजन
कलेक्टर श्री इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने कहा कि राज्य शासन के 01 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जिले में विभिन्न कार्यक्रमों एवं गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। जिसमें राज्य शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार के साथ ही लाभान्वित हितग्राहियों द्वारा अपने अनुभव भी साझा किए जाएंगे। उक्त कार्यक्रमों के आयोजनों से लोगों को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने प्रेरित किया जाएगा। कलेक्टर श्री चन्द्रवाल आज संयुक्त जिला कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे।
कब क्या कार्यक्रम होंगे
बैठक में बताया गया कि 13 दिसंबर को जिला स्तर पर शासन के 01 वर्ष पूर्ण होने पर 01 वर्ष की उपलब्धियों एवं शासन की प्रमुख्या योजना पर आधारित प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। जिसमें पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, सहकारिता विभाग तथा नगरीय प्रशासन विकास विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। 21 दिसंबर को ब्लाॅक मुख्यालयों में किसान सम्मेलन संबंधी कार्यक्रम का आयोजन कृषि विभाग और सहकारिता विभाग के माध्यम से किया जाएगा। 23 दिसंबर को विधानसभा मुख्यालयों में महतारी वंदन योजना से संबंधित कार्यक्रम का आयोजन महिला एवं बाल विकास विभाग तथा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा किया जाएगा। 25 दिसंबर को प्रत्येक अटल चैक पर कार्यक्रम का आयोजन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा किया जाएगा। कलेक्टर श्री चन्द्रवाल ने उक्त कार्यक्रमों को बेहतर ढंग से आयोजित करने के निर्देश सभी संबंधित अधिकारियों को दिए।
एक कदम स्वस्थ भारत की ओर’ 25 दिसंबर 2024 तक
कलेक्टर ने बैठक में समय-सीमा के लंबित प्रकरणों की विभागवार समीक्षा भी की तथा उसका निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में आयुष विभाग द्वारा देश का प्रकृति परीक्षण अभियान के संबंध में भी विस्तृत जानकारी दी गई। यह अभियान ’एक कदम स्वस्थ भारत की ओर’ 25 दिसंबर 2024 तक चलाया जाएगा। जिसके तहत आयुष विभाग द्वारा तैयार किए गए मोबाईल एप्लिकेशन को इंस्टाल कर स्वास्थ्य जाँच कराने की जानकारी दी गई। बैठक में अपर कलेक्टर अपर कलेक्टर श्री दरबारी राम ठाकुर एवं संयुक्त कलेक्टर श्रीमती पूजा बंसल सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।