राहुल गांधी के सजा पर रोक को कांग्रेसी नेता संजय चंद्राकर ने बताया न्याय की जीत
बालोद। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की मोदी सरनेम मामले में सजा पर रोक को पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष व कांग्रेसी नेता संजय चंद्राकर ने न्याय की जीत बताया है। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर मोदी सरनेम पर मानहानि के मामले में मैक्सिमम सजा पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा शुक्रवार को रोक लगाए जाने पर कांग्रेसियों ने एक- दूसरे को मिठाई खिलाकर व पटाखा फोड़ खुशी का इजहार किया। कांग्रेस के लोग सत्यमेव जयते, सत्य कभी पराजित नहीं होता, झूठ की उम्र लंबी नहीं होती सहित विभिन्न प्रकार के नारे लगा रहे थे।
वहीं भारत जोड़ो यात्रा, नफरत का बाजार खत्म करो सहित विभिन्न प्रकार के जयघोष कर रहे थे। संजय चंद्राकर ने कहा कि जिस प्रकार पूरे देश में महंगाई, बेरोजगारी, वैमनस्यता की परिस्थिति है उसका खत्मा होगा और इंडिया से जुड़े व्यक्तियों की बंपर जीत के साथ सरकार बनेगी। संसद भवन में राहुल गांधी की आवाज बंद करने का जो कुप्रयास किया गया था, वह असफल हुआ। आखिर में सच की जीत हुई है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी के दोष सिद्धि तक सजा पर रोक लगा दी है। सुप्रीम कोर्ट के इस निर्णय से पूरे देश में हर्ष और उत्साह का माहौल है। लोकतंत्र की जीत हुई है। उन्होंने उम्मीद जताई कि राहुल गांधी की सांसद सदस्यता जल्द ही फिर से बहाल होगी और वह संसद में जनहित के मुद्दों को पुनः मजबूती से उठाएंगे। राहुल गांधी केस में राहत की खबर आने के बाद कहा कि हम सभी को देश की न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा था और आज उस भरोसे को सुप्रीम कोर्ट ने और मजबूती प्रदान की है, ये सच की जीत है और षड्यंत्रकारियों की हार है और इसका खामियाजा आगामी लोकसभा चुनाव में मोदी सरकार को उठाना पड़ेगा। बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुजरात उच्च न्यायालय के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। कोर्ट ने आपराधिक मानहानि मामले में राहुल की सजा पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था। जिस पर कल सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दिया है। जिसपर कांग्रेस जनों को उम्मीद है कि जल्द ही राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता भी बहाल हो जाएगी।