मिडिल स्कूल सांकरा ज के प्रधान पाठक टीएस सारथी को दी गई विदाई
बालोद। शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला ज सांकरा में सेवानिवृत्त प्रधान पाठक टी एस सारथी का विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विदा ले रहे प्रधान पाठक टी एस सारथी थे।अध्यक्षता जी आर दीपक( शिक्षाविद) ने की। विशेष अतिथि एन के गौतम,प्राचार्य शास उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ज सांकरा , एसएमसी के अध्यक्ष लिकेश्वर देशमुख, एच एस साहू एचएम परसदा, बी आर साहू एचएम द नवागांव रहे। विदाई कार्यक्रम में प्रभारी प्रधान पाठक हंसराज देशमुख , सीएसी बंदु राम ठाकुर , भीषम देवांगन शिक्षक,चुन्नम सिंह ठाकुर , नीलमती मारकंडे एचएम प्रा शा ज सांकरा,l लीना हरदेल, नेमसिंह देशमुख , विनिता कुरेशिया,बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक एवं संकुल ज सांकरा के समस्त शिक्षक गिरीश हरमुख, गिरीश निषाद, सुरेंद्र मंडलोई, बिसनाथ सलामे यमले, पैनगंगा देशमुख, दुर्गा जोशी, गुलापी बघेल, झमित ठाकुर, लक्ष्मी पटेल, जानकी आदि ने उपस्थित रहकर सेवनिवृत्ति पर सारथी जी को शुभकामनाएं एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ बधाई प्रेषित किये। बंदु राम ठाकुर के द्वारा जीवनी पर प्रकाश डालते हुए सारथी सर के द्वारा शिक्षकीय जीवन मे किये उल्लेखनीय कार्य जैसे क्रीड़ा एवं व्यायाम,मॉडल निर्माण में विशेष योगदान को बताया। सारथी के द्वारा बच्चों को कठिन परिश्रम करके उच्च पदों पर जाने की प्रेरणा एवं संदेश दिए। उद्घोषणा कोमल सिंह देशमुख के द्वारा एवं आभार प्रदर्शन हंसराज देशमुख के द्वारा किया गया।