प्राइवेट स्कूल की प्राचार्या की मनमानी से छात्र का भविष्य खतरे में: छात्र के स्थानांतरण प्रमाण पत्र पर लिख दिया चरित्र को “सामान्य”, कालेज में एडमिशन से हो रहा वंचित
गुंडरदेही की सुमन पब्लिक स्कूल प्राचार्य की मनमानी की शिकायत शिक्षा विभाग से , शिकायत के बाद बौखालई प्राचार्य ने दी कैरियर खत्म करने की धमकी,पढ़िए पूरा मामला!
बालोद। गुण्डरदेही में संचालित प्राइवेट हायर सेकेंडरी स्कूल (सुमन स्कूल) में एक छात्र आदित्य बारले निवासी रूदा के स्थानांतरण प्रमाण पत्र में स्कूल प्रबंधन द्वारा चरित्र को “सामान्य” लिखे जाने के चलते उसे आगामी कॉलेज में एडमिशन से वंचित होना पड़ रहा है। जब उक्त स्थानंतरण प्रमाण पत्र की प्रतिलिपि लेकर छात्र कालेज पहुंचे तो उन्हें यह कहा गया कि चरित्र प्रमाण पत्र में “अच्छा” उल्लेख होना चाहिए. सामान्य या बुरा नहीं होना चाहिए. वरना एडमिशन नहीं हो पाएगा. कॉलेज द्वारा लौटाए जाने पर छात्र जब दोबारा स्कूल गया तो उन्हें बकाया फीस ₹1000 देने के लिए दबाव बनाया गया. जब छात्र ने अपनी आर्थिक स्थिति बयां की और कहा कि मुझे एक हफ्ते की मोहलत दे दीजिए जो भी फीस बकाया है उसे दे दूंगा। तो फिर स्थानांतरण प्रमाण पत्र को बिना सुधार के ही लौटा दिया गया मामले में फिर छात्र ने वकील के जरिए शिक्षा विभाग गुंडरदेही कार्यालय में जाकर लिखित शिकायत की और प्रबंधन पर कार्यवाही की मांग की ताकि इस तरह किसी छात्र के भविष्य के साथ खिलवाड़ ना किया जाए। मामले को संज्ञान में लेते हुए एबीईओ के द्वारा स्कूल प्रबंधन को फोन पर बात करके कहा कि इसमें सुधार कर दीजिए लेकिन अब तक छात्र को सुधरा हुआ प्रमाण पत्र नहीं मिला है। एबीईओ से बातचीत होने के बाद दोबारा छात्र स्कूल में गया तो वहां की प्राचार्य द्वारा उनके साथ धमकी पूर्ण तरीके से बात करते हुए कहा गया कि तुमने मेरी शिकायत की है। अब तो तुम्हारा कैरियर खत्म करके रहूंगी और तुम्हारा एडमिशन कहीं होने नहीं दूंगी। अगर होता भी है तो उसे रुकवा दूंगी। इस तरह की बातें कह कर प्राचार्य द्वारा छात्र को डराया, धमकाया गया। जिससे छात्र अपने भविष्य को लेकर काफी चिंतित है। प्राचार्या के द्वारा दिए जा रहे इस धमकी के फलस्वरूप दोबारा छात्र ने अपने वकील के जरिए शिक्षा विभाग में शिकायत की है। उक्त प्राचार्य के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की मांग की है। साथ ही प्रमाण पत्र में चरित्र संबंधित उल्लेख को सुधारने की मांग की है। वही जब मामले में हमने इस संबंध में बीईओ नवीन यादव से बात की तो उनका कहना था कि मैं ट्रेनिंग की वजह से बाहर हूं। लेकिन मुझे कल इस बारे में जानकारी मिली थी। छात्र का प्रमाण पत्र सुधरवाया जा रहा है ऐसी जानकारी मिली है। वस्तुस्थिति और पता कर लेता हूं।