यात्री बसों में थे क्षमता से अधिक सवारी, यातायात पुलिस ने की चेकिंग,14 बसों पर हुई कार्रवाई

सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने चलाया गया विशेष मोटर वाहन चेकिंग अभियान, 46 लापरवाह वाहन चालकों के विरूद्व कार्यवाही कर 14,700 रू.वसूला गया जुर्माना

विशेष मोटर चेकिंग अभियान के दौरान 14 यात्री बसो पर भी हुई कार्रवाई ,माईन्स कार्य में लगे ट्रक वाहन चालक द्वारा शराब सेवन कर वाहन चलाते पाएं जाने पर भी कार्रवाई

बालोद पुलिस की आम नागरिको से अपील: यातायात नियमों का करे सम्मान, हेलमेट सीट बेल्ट का लगाकर ही वाहन चलाएं

बालोद। पुलिस अधीक्षक बालोद डॉ. जितेन्द्र कुमार यादव के निर्देशन पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार नायक के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक यातायात बालोद बोनीफॉस एक्का के पर्यवेक्षण में यातायात प्रभारी निरीक्षक दिलेश्वर चंद्रवंशी के नेतृत्व में यातायात विभाग बालोद की टीम द्वारा मंगलवार को लापरवाह वाहन चालकों के विरूद्व विशेष मोटरयान चेकिंग अभियान चलाया गया। इस मोटर वाहन चेकिंग का उद्देश्य शराब सेवन कर वाहन चलाने वाले चालकों एवं यात्री बस संचालकों पर प्रभावी कार्यवाही करना एवं जिले में यातायात व्यवस्था के सुगम सुरक्षित एवं सुचारू रूप से संचालन हेतु यातायात नियमों के उल्लघंन करने वाले वाहन चालकों पर सख्ती से कार्यवाही करना व आम जनों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाना है।

इस विशेष मोटर वाहन चेकिंग अभियान के दौरान 14 यात्री बसों को रोककर क्षमता से अधिक यात्री परिवहन नहीं करने की समझाईश दिया गया एवं नियमों के उल्लंघन करते पाएं जाने पर 4200 रू. का समन शुल्क वसूल किया गया। माईन्स कार्य में लगे ट्रक वाहन चालक द्वारा शराब सेवन कर वाहन चलाते पाएं जाने पर कार्यवाही कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया। इस संपुर्ण कार्यवाही के दौरान यातायात नियमों के उल्लंघन करते पाएं जाने वाले 46 लापरवाह चालकों के विरूद्व कार्यवाही कर 14,700 रू. जुर्माना वसूल किया गया। साथ ही साथ आम जनो को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से समझाईश दिया गया है।


बालोद पुलिस आम नागरिकों से अपील करता है कि यातायात नियमों का पालन करे, नाबालिक बच्चों को वाहन चलाने न देवे, शराब सेवन कर वाहन न चलाएं, मालवाहक वाहन में सवारी भरकर परिवहन न करे, संयमित गति से वाहन चलाएं एवं वाहन चलाते समय सीट बेल्ट एवं हेलमेट अवश्य लगावें। यातायात पुलिस आपकी सहायता के लिए वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस का सहयोग करें।

You cannot copy content of this page