छत्तीसगढ़ मानस संगठन ने नामकरण संस्कार में मांस मदिरा आदि के सेवन व उपस्थित जन समुदाय के मांग पर स्तरहीन गानों की प्रस्तुति पर जताई नाराजगी

गुरुर। छत्तीसगढ़ मानस संगठन की नौंवी प्रांतीय बैठक ग्राम जेवरतला गुरुर ब्लॉक में आयोजित की गई। जगदाधार जगदीश्वर जानकीजीवन श्रीसीतारामजी सरकार के पूजन- अर्चन से बैठक की शुरुआत हुई। इस बैठक में मेजबान बालोद जिला के अलावा धमतरी,दुर्ग,बलौदाबाजार,कांकेर,
रायपुर,राजनांदगांव, गरियाबंद, महासमुंद के प्रतिनिधि पहुंचे। छत्तीसगढ़ मानस संगठन की गतिविधियों को तेज करते हुए तहसील व जिला इकाई को पंजीकृत मंडलियों से नवीनीकरण कराने व अपंजीकृत मानस व रामधुनी जसगीत मंडलियों को आयोजक समितियों को ,उद्घोषक ,निर्णायकों को पंजीकृत करने तथा पंजीयन के बाद मिलने वाले लाभ की जानकारी देने को कहा गया है। जिला समस्त प्रकार के आय का 50 प्रतिशत राशि रोककर 50 प्रतिशत को राज्य के कोष में जमा करेंगे। तहसील को भी इसी तर्ज में जिला वहां से प्राप्त नवीन व नवीनीकरण से 50 प्रतिशत वापस करेगा। इसके अलावा अन्य अलावा अन्य दानदाताओं से मिलने वाली राशि का पूरा हिस्सा उस जिला तहसील का 100 प्रतिशत होगा उसे बांटा नहीं जाएगा। जिस जिला में राज्य स्तरीय आयोजन होगा अधिकतम 50 लोगों का आजीवन सदस्यता शुल्क की राशि को वहां वे खर्च कर सकेंगे। जिला स्तर के आयोजन में अधिकतम 25 लोगों के आजीवन सदस्यता शुल्क की राशि को खर्च किया जा सकेगा। बाद में शेष सभी आजीवन सदस्यता शुल्क की राशि राज्य की निधि होगी। नये जिलों के पदाधिकारियों का चुनाव मनोनयन आदि अगस्त महीने में किया जाएगा। हर जिले में नए पदाधिकारियों व कार्यकारिणी का गठन किया जा रहा है इस क्रम में दुर्ग जिला व बालोद जिला में नवीन कार्यकारिणी का गठन किया जा चुका है। अन्य सभी जिलों में भी नवीन गठन किया जाएगा। पूज्यपाद संत शिखर गोस्वामी तुलसीदास जी महाराज के जन्म महोत्सव को धमतरी जिला के भखारा तहसील में किया जाएगा बहुत जल्द इस सम्बंध में राज्य स्तरीय एक और बैठक आहूत की जाएगी। ऑनलाइन मानस आधारित कार्यक्रम अगस्त माह में पुनः शुरू होगा। सप्तरंगी योजना के अंतर्गत,बरगद,पीपल,नीम, अशोक आदि का वृक्षारोपण उचित जगहों पर किया जाएगा। सम्बन्धित मण्डली वृक्षारोपण के बाद उसके संरक्षण का उपाय भी करेगा और इसका फोटो जिला ग्रुप में सेंड करेगा। अगस्त महीने में हर जिले में जिला स्तरीय एक मासिक बैठक की अपेक्षा की गई है। राज्य स्तरीय संत शिरोमणि तुलसी दास जी जन्म महोत्सव के लिये उपस्थित दानवीरों ने खुले मन से सहयोग राशि प्रदान की है। इन सभी दानदाताओं का मंच पर आयोजन के दौरान स्वागत किया जाएगा। संगठन से जुड़े सभी लोगों को संगठन के द्वारा निर्धारित नियमों का पालन करने का आह्वान किया गया है। नामकरण संस्कार में मांस मदिरा आदि के सेवन व उपस्थित जन समुदाय के मांग पर स्तरहीन गानों की प्रस्तुति पर भी संगठन ने नाराजगी प्रकट की है। पुहुप राम यदु जी (निवर्तमान मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला बलौदाबाजार )को राज्य के संरक्षक मण्डल में स्थान दिया गया है। रामचरित मानस पर डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त करने वाले डॉक्टर ललित सिंह ठाकुर को मानस के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिये छत्तीसगढ़ मानस संगठन की ओर से अलंकृत किया जाएगा।
बलौदाबाजार जिले में सिंगारपुर धाम विकासखण्ड भाटापारा में माँ मांवली के पावन प्रांगण में 35 एकड़ की जमीन पर बन रहे विश्व के प्रथम श्री रामायण विश्वविद्यालय के भूमिपूजन कार्यक्रम में भी 2 सितंबर 2023 को हमारे संगठन के प्रतिनिधिगण मौजूद रहेंगे। इसी सप्ताह मुख्यमंत्री से संगठन के प्रतिनिधि मंडल मिलकर विभिन विषयों पर उनसे चर्चा करेगी । बैठक को प्रांतीय अध्यक्ष चम्पेश्वर सिंह राजपूत ने संबोधित करते हुए समस्त आगंतुकों का स्वागत करते हुए बताया कि संस्कृति विभाग के चिन्हारी पोर्टल पर निःशुल्क पंजीयन होता है। हमारे संगठन की मांग पर छत्तीसगढ़ की सरकार ने राज्य स्तरीय मानस गान महोत्सव का आयोजन को विगत वर्षों से शुरू किया है। साथ ही रामायण मंडलियों को चिन्हारी पोर्टल में पंजीयन कर अनुदान राशि हजारों मंडलियों को जारी की गई है। वयोवृद्ध व अति गम्भीर बीमारी से ग्रसित मानस से जुड़े लोगों को भी विशेष अनुदान व पेंशन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गयी है। हमने संगठन के निर्माण के साथ ही 5 मांग रखे थे जिसमें से 3 को सरकार ने पूरा कर दिया है। अब हर जिले में एक मानस भवन बनाना और श्रीराम -सेतु वार्षिक पत्रिका को संस्कृति विभाग द्वारा प्रकाशित करने के दो कार्य ही शेष रह गए हैं। शासन द्वारा आयोजित मानस महोत्सव में हो रही त्रुटियों को दूर करने हेतु भी हम एक ज्ञापन देंगे। मानस के आड़ में अवैध वसूली करने वाले संगठन व चिन्हारी पोर्टल में पंजीयन के नाम पर पैसा वसूलने वालो की लिखित जानकारी भी सम्बन्धित विभाग के मंत्री को प्रतिनिधि मंडल देगी।
छत्तीसगढ़ मानस संगठन के बनने से अन्य मानस संगठन की सक्रियता बढ़ी है साथ ही मानस के क्षेत्र में लगातार बहुत अच्छे कार्यक्रम होने लगे हैं । श्री राजपूत जी ने कहा कि आर्थिक लाभ या पद की लालसा से आपलोग संगठन से न जुड़े बल्कि सेवा व आत्म संतुष्टि के लिये संगठन से जुड़ने का आह्वान किया। राज्य की कोषाध्यक्ष चंद्रिका साहू जी ने अब तक के आय -व्यय का हिसाब दिया।इस अवसर पर राज्य के वरिष्ठ उपाध्यक्ष चंद्रिका साहू धमतरी, कोषाध्यक्ष चंद्रिका साहू बालोद , वरिष्ठ सलाहकार मनमोहन साहू ,राज्य के मीडिया प्रभारी दुखहरण साहू धमतरी जिला अध्यक्ष गणराज सिन्हा बलौदाबाजार अध्यक्ष श्री मोहन दास वैष्णव , दुर्ग महासचिव ओम प्रकाश वारदे , बालोद वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रधुम्न कुमार हिरवानी बालोद अध्यक्ष गंगाधर साहू , कोषाध्यक्ष भोजराम सोनबेर ,सचिव त्रिभुवन लाल सोनबेर गुरुर अध्यक्ष युगल किशोर कौशिक ,धमतरी उपाध्यक्ष केकती साहू ,कोषाध्यक्ष प्रमिला साहू धमतरी ब्लॉक अध्यक्ष डुमन लाल साहू बलौदाबाजार महासचिव अनिल बघेल ,जेवरतला आयोजन समिति के संरक्षक बी एल शांडिल्य आदि पदाधिकारियों ने भी संबोधित किया। बैठक में 64 मानस प्रेमी उपस्थित रहे। आदर्श मानस प्रचार समिति जेवरतला और जनकनंदिनी महिला मानस मण्डली जेवरतला के द्वारा एक बहुत ही व्यवस्थित व सुंदर आयोजन किया गया । कार्यक्रम का संचालन दिनेश्वर गंगबेर संरक्षक आदर्श मानस प्रचार समिति जेवरतला ने की । आभार किशन लाल गंगबेर अध्यक्ष बैठक आयोजन समिति ने प्रगट की। इस बैठक में माताओं बहनों की उपस्थिति इस बारिश के मौसम में भी 50 प्रतिशत से अधिक रही। महाआरती और विसर्जन के बाद प्रसाद का वितरण किया गया। इस प्रकार बैठक की विधिवत समापन किया गया।

You cannot copy content of this page