November 22, 2024

स्कूली बच्चों को तेजी से फैल रहे आई फ्लू के कारण लक्षण और बचने के उपाय बताए गए


बालोद।शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल गुरेदा में नेत्र सहायक अधिकारी घनश्याम पुरी ने बच्चों को आई फ्लू से बचने के उपाय बताएं। उन्होंने बताया कि यह बीमारी बहुत तेजी से फैल रही है और गाँवो में आई फ्लू के मरीज मिल रहे हैं। यह तापमान का असामान्य बढ़ाना ,उमस वाली गर्मी ,गंदगी में बैक्टीरिया व अन्य जीवाणुओं के लिए अनुकूल वातावरण में उनकी बढ़ोतरी के कारण हो रहा है। लाल ऑंख जिसे आई फ्लू भी कह सकते हैं, इससे पढ़ने लिखने में तकलीफ होती है प्रकाश में आंख में चिप चिल चिलाहट होती है ,यह फैलने वाली बीमारी है, इसमें आँख आना , लाल होना आंसू आना, खुजली असामान्य लगना आम बात है ,यह बहुत जल्दी एक दूसरे में फैल जाती है।

विशेषकर इनके नजदीक में रहने से उनके रुमाल, तौलिया, पेन,चश्मा का उपयोग करने से आंखों का संक्रमण जल्दी बढ़ता है । इससे बचने के लिए संक्रमित व्यक्ति के किसी भी व्यक्तिगत चीजों का इस्तेमाल ना करें, भीड़-भाड़ वाले स्थान से दूर रहें घर में आराम करें। पंखा कूलर को सीधे हवा से बचें । साथ में एंटीबायोटिक आई ड्रॉप का इस्तेमाल डॉक्टर की सलाह से करें ,मेडिकल स्टोर से दवा खरीदें। स्टेरॉयड द्रोपब का उपयोग ना करें। दो दो बूंद दवा दोनों आंखों में डालें ,दवा डालने के बाद थोड़ी देर आंख बंद कर रखे ,दिन में कम से कम चार से पांच बार दवा डालें दो-तीन दिन आराम करने से जल्दी राहत मिलेगी, साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें,और इस अवसर पर शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल गुरेदा स्कूल के प्रधानाचार्य व सभी शिक्षक गण उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page