जिले के मेधावी विद्यार्थियो का कलेक्टर ने किया सम्मान छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के कक्षा 10वीं एवं 12 की परीक्षा में प्रावीण्य सूची में स्थान बनाने वाले विद्यार्थी हुए शामिल
बालोद।
कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा ने छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम के अंतर्गत कक्षा 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षा में प्रावीण्य सूची में स्थान बनाने वाले जिले के विद्यार्थियों का सम्मान किया।
श्री शर्मा ने आज संयुक्त जिला कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित सम्मान समारोह में जिले के मेधावी विद्यार्थियो को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मान किया।
इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी श्री मुकुल साव एवं सम्बंधित शालाओ के प्राचार्यो के अलावा अन्य अधिकारी कर्मचारी सहित मेधावी विद्यार्थी उपस्थित थे। इस अवसर पर कलेक्टर श्री शर्मा ने जिले के सभी मेधावी विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उनके इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
श्री शर्मा ने विद्यार्थियो से चर्चा कर उनके लक्ष्य निर्धारण के संबंध में जानकारी ली। अधिकांश विद्यार्थियों ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी कलेक्टर, डिप्टी कलेक्टर बनकर देशसेवा करने की बात कही। कुछ विद्यार्थियों ने डाक्टर एवं साफ्टवेयर इंजीनियर बनकर देश व समाज की सेवा करने की इच्छा व्यक्त की। कलेक्टर ने विद्यार्थियों की इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर उनके पालकों को भी बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा है कि आप सभी ने परिश्रम एवं लगन से पढ़ाई की जिसका परिणाम आपके सामने है। श्री शर्मा ने कहा कि जिस व्यक्ति में लक्ष्य के प्रति सर्मपण होता है वह अवश्य सफल होता है। अभी यह आपकी शुरूआत है, आगे भी कड़ी मेहनत करें और सफल हों। उन्होंने अपने विद्यार्थी जीवन एवं भारतीय प्रशासनिक सेवा की परीक्षा में सफल होने के लिए की गई कड़ी मेहनत से विद्यार्थियो को अवगत कराते हुए विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन किया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री मुकुल साव ने विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर बधाई दी। उन्होंने प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के लिए विशेष कोचिंग प्रतिभा कोचिंग प्रारंभ करने के लिए कलेक्टर श्री शर्मा के प्रति आभार व्यक्त किया । उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ शिक्षा मंडल बोर्ड के कक्षा 12वीं की परीक्षा में बालोद जिले के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। कक्षा 12वीं बोर्ड में जिले की 03 विद्यार्थियों ने राज्य स्तरीय मेरिट सूची में अपना स्थान बनाया है। कलेक्टर श्री शर्मा ने राज्य स्तरीय प्रावीण्य सूची में स्थान बनाने वाले 03 विद्यार्थियों के अलावा जिला स्तरीय प्रावीण्य सूची में स्थान बनाने वाले 12 विद्यार्थियों को मोमेन्टो एवं उपहार प्रदान कर सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ बोर्ड के कक्षा 10वीं में अदीप कुरैशी 96.33 स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम आमापारा नामिका 96.33 प्रतिशत शासकीय .उ.मा.वि.फरदफोड़, डिम्पी चंद्राकर 96 प्रतिशत, आनंद पब्लिक स्कूल डौण्डीलोहारा ,चंचल ठाकुर 95 प्रतिशत सरस्वती मंदिर बालोद, अनुराग साहू 94.83 प्रतिशत शासकीय उ.मा. शाला गुरेदा, ग्रेसी सिंह 94.83 प्रतिशत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुसुमकसा, गरिमा 94.83 प्रतिशत प्रियदर्शनीय पब्लिक स्कूल अर्जुन्दा , हितेश कुमार 94 प्रतिशत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेलोदा, निहिल 94 प्रतिशत शा.हाई स्कूल पेंवरो, नरगीश खान 90.05 प्रतिशत स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम आमापारा तथा कक्षा 12 वीं में दिव्या साहू 96.40 प्रतिशत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय झलमला, निशांत देशमुख 96.20 प्रतिशत महावीर इंगलिश मीडियम स्कूल बालोद, बलवीर 95.04 प्रतिशत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोटागांव देवेन्द्र कुमार 94.40 प्रतिशत शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला चंदनबिरही, सहित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कंवर की छात्रा कु. ओजस्वी 94 प्रतिशत अंक प्राप्त किया।