रीवागहन में रक्तदान शिविर एवं स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन
डोंगरगांव। नगर की अग्रणी संस्था ‘ प्रशस्ति एजुकेशन सोसाइटी’ के द्वारा ग्राम पंचायत रीवागहन ,किरगी एवं रूपाकाठी में संयुक्त रूप से रक्तदान शिविर एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
जिसमें उपस्थित समस्त ग्राम वासियों की शुगर, ब्लड प्रेशर, नेत्र जांच एवं अन्य रोगों की जांच की गई तथा जांच उपरांत निशुल्क दवाई एवं चश्मे का वितरण प्रशस्ति एजुकेशन सोसायटी के सदस्यों द्वारा डॉक्टरों की टीम के माध्यम से किया गया। रक्तदान शिविर में सोसायटी के कमलेश साहू, सूर्या यादव ,नागेंद्र ,सुभाषचंद, देवानंद सोनकर, नेमेश्वरी,धर्मेंद्र साहू एवं अन्य सदस्यों के द्वारा रक्त दान किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत किरगी की सरपंच पूर्णिमा साहू जी ग्राम पंचायत रूपाकाठी की सरपंच सोमाबाई कोलीयारा, ग्राम सेवक गोविंद राम पटेल, मोती राम साहू,गोपी राम साहू, नागेश्वर साहू, केके गंग बेर, जागेश्वर साहू,रेवाराम,प्रह्लाद ,खुलेश्वर एवं प्रशस्ति एजुकेशन सोसाइटी के अध्यक्ष रूपेश जैन,सचिव कमलेश साहू, सह सचिव राहुल जैन, रुस्तम साहू ,राहुल देव साहू सूर्या यादव, सुभाष सोनकर ,रूपेश साहू ,गजेंद्र साहू साहू, ईश्वर दास , इंद्रा बाई,शैलेंद्र भूआर्य, राजीव युवा मितान क्लब रीवागहन,बजरंग दल रीवागहन,युवा मितान क्लब किरगी व अन्य सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में तीनों ग्राम पंचायत के समस्त ग्राम वासियों एवं प्रशस्ति एजुकेशन सोसाइटी के सभी सदस्यों ने अपना भरपूर सहयोग प्रदान किया। अंत में सोसाइटी के संस्थापक श्री रितेश जैन ने सोसायटी के सभी सदस्यों ,जिला अस्पताल से आई डॉक्टरों की पूरी टीम एवं समस्त ग्राम वासियों का कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु अपना आभार प्रकटकर सभी को धन्यवाद प्रेषित किया।