गुरुर में साइकिल सवार को मोटरसाइकिल चालक ने मारी टक्कर, अस्पताल में इलाज के दौरान मौत

दीपक देवदास, गुरूर। गुरुर में सोमवार की रात 8:00 बजे सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतका कोलिहामार के रहने वाले एक पंचायत सचिव का भाई था। जो साइकिल से जा रहा था। तभी एक मोटरसाइकिल चालक ने उसे टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के दौरान गुरुर अस्पताल में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मोटरसाइकिल चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। भारत लाल पटेल ने पुलिस को बताया
ग्राम कोलिहामार का रहने वाला हूं । वर्तमान में ग्राम पंचायत बोहारडीह पंचायत सचिव के पद पर पदस्थ हूं , दिनांक 22.05.2023 के रात्रि करीब 08.00 बजे मै अपने घर पर था , तभी साहू सदन के पास अंडा रोल बेचने वाला गज्जू पटेल ने फोन करके बताया कि आपका बड़ा भाई हरिराम पटेल का मेन रोड पूजा इलेक्ट्रीकल के सामने एक्सीडेंट हो गया है। बताने पर मै घटना स्थल पूजा इलेक्ट्रीकल के सामने जाकर देखा तो वहां पर मेरा भाई नहीं था। उसे ईलाज के लिए सीएचसी गुरूर ले गये थे। तब मै सीएचसी गुरूर हास्पीटल जाकर देखा तो मेरा भाई हरिराम को डॉक्टर चेक कर रहे थे , कुछ समय बाद बताया कि हरिराम पटेल का मृत्यु हो गया है उसके सिर एवं दाहिना आंख के पास चोंट लगा था, खून निकल रहा था। पूछने पर जोधन सिंह साहू ने बताया कि हरिराम पटेल अपने सायकल से घर जा रहा था इसी समय रात्रि करीबन 08.00 बजे गुरूर से बोहारडीह की ओर जा रही मो0सा0 क्र0 CG 19 BA 1980 के चालक ने अपने मोटर सायकल को उपेक्षा पूर्ण चलाकर हरिराम पटेल के सायकल को पीछे से ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया जिससे हरिराम पटेल गिर गया , एक्सीडेंट करने से उसके सिर एवं दांहिना आंख के पास चोंट लगा जिसे ईलाज के लिए सीएचसी गुरूर लाये है , जोहन सिंह साहू के बताने पर मुझे घटना की संपूर्ण जानकारी हुआ । मो0सा0 क्र0 CG 19 BA 1980 के चालक ने अपने मोटर सायकल को लापरवाही एवं उपेक्षा पूर्ण चलाकर एक्सीडेंट करने से मेरा भाई हरिराम पटेल का उपेक्षापूर्ण मृत्यु कारित किया।

You cannot copy content of this page