चम्मच में बासी खाने वाले छत्तीसगढ़िया को अपनी संस्कृति ना सिखाएं : भूपेश सरकार पर दो हजार करोड़ के शराब घोटाले का आरोप लगाकर महाधरना में निकाली भाजपाइयों ने भड़ास
नैतिकता के आधार पर भूपेश दे त्यागपत्र – मोहन मंडावी सांसद
शराब का गढ बना छत्तीसगढ़ भूपेश को जनता को जवाब देना होगा- कृष्णकांत पवार
बालोद। भारत की संवैधानिक संस्था प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के खुलासे के बाद प्रदेश भर में भाजपा नेताओं द्वारा पुतला दहन, धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। इस क्रम में भाजपा जिला बालोद द्वारा जय स्तंभ चौक में महा धरना प्रदर्शन किया गया। मुख्य वक्ता लोकसभा सांसद मोहन मंडावी ने कहा कि चम्मच में बासी खाने वाले छत्तीसगढ़िया को अपनी संस्कृति ना सिखाएं। केंद्र सरकार के पैसों से अपनी योजनाओं पर लेबल लगाकर बड़े-बड़े फ्लैक्स छपवा कर वाहवाही बटोरने वाले कांग्रेस सरकार के अनेकों भ्रष्टाचार में हाथ काले हैं। लगातार अधिकारियों के घर से कांग्रेस विधायक व इनके सहपरस्त ठेकेदारों के घर से करोड़ों की अवैध संपत्ति पकड़ी जा रही है। जाहिर है प्रदेश के मुखिया को इसकी नैतिक जिम्मेदारी लेनी चाहिए। ईडी की जांच जारी है। प्रारंभिक स्तर पर दो हजार करोड़ से 10 हजार करोड़ के अवैध शराब घोटाले मे संलिप्त सरकार नैतिकता के आधार पर तत्काल इस्तीफा देना चाहिए। जिला भाजपा अध्यक्ष कृष्णकांत पवार ने कहा कि आज भाजपा के बड़े से बड़ा नेता तथा छोटे से छोटा कार्यकर्ता भूपेश बघेल के शराब घोटाले को लेकर प्रदेश भर में प्रदर्शन कर रहा है। जनता के सामने आईना साफ है शराबबंदी का वादा कर सत्ता में आई भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार आज देश में सबसे बड़े शराब घोटाले का कीर्तिमान स्थापित कर रखा है। प्रदेश किसान मोर्चा के पवन साहू ने कहा सरकारी शराब की 800 दुकानों से एक्साइज ड्यूटी चोरी कर शराब माफियाओं का नकली शराब बेचकर मदिरा प्रेमियों के जान को जोखिम में डाला। अरबों के वारे न्यारे पर कैसे गढ़ रहे हैं। कांग्रेस के नेता नवा छत्तीसगढ़ । भाजपा प्रदेश प्रवक्ता देवलाल ठाकुर ने कहा कि भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी भूपेश सरकार घोटालों का नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है। कोयला घोटाला, चावल घोटाला के बाद शराब घोटाला में ब्रांड बनी भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार महा धरना प्रदर्शन में भाजपा के दिग्गज नेताओं में यज्ञदत्त शर्मा ,पूर्व विधायक, डॉ बालमुकुंद देवांगन ,राजेंद्र राय ,वीरेंद्र साहू जमकर प्रदेश सरकार पर बरसे। सभी ने कहा प्रमाणित तौर पर शराब घोटाले में दो हजार करोड़ से आरंभ होकर आगे 10 हजार करोड़ का घोटाला की संभावना जताई है। अब कांग्रेस के कार्यकर्ता भी कोटे में ओरिजिनल शराब मांगते हैं। अपनी ही सरकार के घोटाले वाली शराब में पानी ज्यादा है कहते हैं। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री इसमें संलिप्त है। शासकीय दुकानों में उनकी जानकारी के बगैर इतना बड़ा घोटाला नहीं हो सकता। कमीशन की राशि कहां-कहां गई है यह जनता जानती है। भाजपा महिला मोर्चा की कार्यकर्ता प्रतिभा चौधरी, दीपा साहू ,लीला शर्मा, संधिया साहू,डॉ मोना टूवानी ने कहा कि महिलाओं को शराबबंदी का झूठा वादा कर नकली शराब व घोटालों से घर के छोटे-छोटे बच्चों को नशे में धकेलने वाले भूपेश सरकार को जनता आने वाले समय में उखाड़ फेंकेगी। भाजपा नेता छगन देशमुख, डा देवेंद्र माहला, दुष्यंत सोनवानी, टिनेश्वर बघेल ,पुष्पेंद्र चंद्राकर होनील पटेल , रौनक कत्याल अन्य वक्ताओं ने कहा कि भूपेश बघेल अपने विरोधाभासी बयानों से फंसते जा रहे हैं। कभी कहते हैं शराब को धीरे-धीरे बंद किया जा रहा है। ईडी के छापे से डरकर कभी कहते हैं कि शराब के राजस्व में बहुत ज्यादा बढ़ोतरी हुई है। इसका मतलब है कि बघेल जी के शासनकाल में शराबियों की तादाद बढ़ गई है। छत्तीसगढ़ को शराब में डुबोने का काम मुख्यमंत्री ने किया है। ठाकुर राम चंद्राकर, संध्या भारद्वाज, कृतिका साहू ने कहा कि प्रशासनिक अधिकारियों से लेकर कांग्रेस के नेताओं और जनप्रतिनिधियों के घर में जब सैकड़ों करोड़ रुपए की नकदी व संपत्ति जप्त होने के बाद भी मुख्यमंत्री ईडी से क्या सबूत चाहती है। गिरफ्तार दलालों को जमानत तक के लाले पड़े हैं। आने वाला वक्त इस महा घोटाले के तार कहां तक जुड़ी है उजागर होने पर जनता को कैसे मुंह दिखाएगी। कांग्रेस सरकार शराब घोटाले को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की व प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कोसा। महाधरना में प्रमुख रूप से नरेश यदु ,राकेश छोटू यादव, नरेश साहू, शरद ठाकुर ,संजय दुबे, सुरेश निर्मलकर, प्रेम साहू ,कौशल साहू, दुष्यंत सोनवानी, टिनेश्वर बघेल, राकेश द्विवेदी, रुपेश सिन्हा, प्रणेश जैन, मनीष झा, शिव धर्मगुडे, प्रमोद जैन, सुरेंद्र देशमुख, कमलेश सोनी, होरीलाल रावटे, सोमेश्वर सोरी, डामेश्वरी साहू, नीता साहू, प्रेमलता साहू, अंबिका यादव, हितेश्वरी कौशिक, मोहनी देवांगन, नीतू सोनवानी, सरोज गंगबेर, चंद्रलता साहू, जितेशवरी निषाद, अनसूया ध्रुव, रेणुका रावटे, डीकेश्वरी बंधु ,चंद्रिका गंजीर, दिनेश्वरी सिन्हा, हितेश्वरी कौशिक, कल्याणी कौशिक, प्रतिभा यादव ,सुनीता मनहर, मुरलीधर साहू, यादराम साहू ,अब्दुल इब्राहिम, रूपेश नायक, लोकेश श्रीवास्तव ,राजीव शर्मा, टोमन साहू ,नितिश मोन्टि यादव, जगदीश देशमुख, अश्वनी यादव, रमेश सोनवानी, शशिकांत निषाद, ठाकुर राम , रामलाल नायक, चंद्रकांत चोपड़े,युशुफ खान, महेंद्र सिंह ,रमेश गुर्जर ,श्री जीत, दमनदीप सिंह, भूपेंद्र श्रीवास ,महेश महिवाल ,देवा सोनकर ,केशव बंधु, चिंता राम साहू ,सतानंद साहू ,भानु प्रकाश, सूरजभान निषाद , प्रकाश साहू ,सुरेश, अश्वन बारले,देवनारायण सिन्हा, परमानंद एवन साहू, राजेश दीवान, रमेश मालेकर, मेहतर नेताम, प्रकाश आर्य ,रामेश्वर पटेल ,भानु प्रताप साहू, केशव राम, अवध राम, शुरू जायसवाल ,दुर्गानंद साहू, लखन साहू, के के साहू, दारा सिंह भैसार्य, वीरेंद्र साहू,विश्वास गुप्ता, खेमलाल देवांगन, बॉबी छतवाल, शुभम देवांगन, चेतन साहू, उत्तम साहू, हेमलाल साहू, भुवन साहू ,धन सिंह मंडावी, राजेंद्र साहू, दुर्जन साहू ,सूरजभान ,पंकज चौधरी, रितेश देवांगन, चित्रसेन साहू ,मिथलेश साहू, हेमलाल देश लहरे ,देवनारायण बाल सिंह साहू सहित अन्य उपस्थित रहे।