सरस्वती शिशु मंदिर घीना का परीक्षा परिणाम घोषित

बालोद। सरस्वती शिशु मंदिर घीना का परीक्षा परिणाम घोषित 25 अप्रैल को घोषित किया गया घोषणा करने से पूर्व सरस्वती माता के छाया चित्र पर दीप प्रज्वलन कर पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया

संस्था के प्रधानाचार्य ने बताया कि सत्र 2022_23 का परीक्षा परिणाम 100% रहा इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष श्रीमान टेकराम जी सिन्हा विद्यालय के उपाध्यक्ष श्री भूपेश्वर सुधाकर एवं सदस्य शांति कुमार देशमुख मोहनलाल सिन्हा विशाल भुआर्य भूषण लाल गोरे कृष्णा प्रसाद कोसमा जे पी शर्मा योगेश कुमार हिरवानी देवेंद्र कुमार हिरवानी

घनश्याम ठाकुर धनेश्वर सुधाकर विद्यालय की संयोजक महोदय ने भैया बहनों को आगामी सत्र की परीक्षा में और बेहतर स्थान बनाने की शुभकामनाएं दी जो भैया बहन कक्षा में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किए हैं उन्हें उपहार देकर पुरस्कृत किया गया ।
कक्षा छठवीं की बहन भावना भुआर्य ने कक्षा एवं विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किए और साथ ही साथ विद्यालय में एक भी दिन बिना अनुपस्थित रहे विद्यालय में सत प्रतिशत उपस्थित रह कर पढ़ाई कर विद्यालय को गर्वांगित किया ।

You cannot copy content of this page