डौंडीलोहारा में ट्रक को ओवरटेक करते हुए पलट गई प्याज से भरी महाराष्ट्र की ट्रक, लोगों ने लूट लिया 5 लाख से ज्यादा का प्याज, शिक्षक की स्कूटी ट्रक में दबी, थाने में शिकायत दर्ज, पढ़िए पूरी कहानी
बालोद/ डौंडीलोहारा। डौंडीलोहारा के एक राइस मिल के पास सुबह 7 बजे के बाद एक ट्रक को ओवरटेक करते हुए महाराष्ट्र पासिंग की ट्रक पलट गई। इस घटना में दुधली मालीघोरी के रहने वाले एक शिक्षक की स्कूटी भी दब गई। जो उस वक्त डोंगरगांव ड्यूटी करने के लिए जा रहे थे। ट्रक पलटने के बाद उसमें करीब पांच लाख का प्याज भरा था जो आसपास बिखर गया। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण प्याज लूटने टूट पड़े। अकेला ट्रक चालक उन्हें रोक नहीं पाया तो वहीं कुछ देर बाद पहुंची पुलिस भी कुछ नहीं कर पाई। मानवता को शर्मसार करते हुए लोग खुलेआम प्याज लूट कर भागने लगे। इधर ट्रक के नीचे स्कूटी दबने से शिक्षक को नुकसान हुआ और उन्हें भी अंदरूनी चोट आई है। जिसके बाद उन्होंने महाराष्ट्र पासिंग प्याज से भरे ट्रक चालक के खिलाफ डौंडीलोहारा थाने में रिपोर्ट लिखवाई है।
जानिए घटना की कहानी प्रत्यक्षदर्शी की जुबानी
शिक्षक दिवेंद्र देवांगन का कहना है मैं दुधली (मालीघोरी) थाना बालोद का रहने वाला हूं। स्वामी आत्मानंद स्कूल डोंगरगांव में शिक्षक के पद पर पदस्थ हूं। 01.05.2023 को मैं अपने स्कुटी क्रं. CG-05-9205 में अपने घर ग्राम दुधली से डोंगरगांव स्कूल जा रहा था कि प्रात: 07.00 बजे से 07.15 के बीच डौण्डीलोहारा दिपाशा राईस मिल के पास पहुंचा था कि संबलपुर तरफ से आ रहा ट्रक क्रं. MH-16-CA-5558 का चालक ट्रक को काफी तेज रफ्तार व लारपवाहीपूर्वक चलाते लाकर ट्रक क्रं. CG-24-L-0184 को ओवरटेक कर ठोकर मारते मेरे स्कुटी को जोरदार ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर ट्रक को पलटा दिया । एक्सीडेंट करने से मेरे स्कुटी क्रं. CG-05-9205 ट्रक के नीचे दब जाने से क्षतिग्रस्त हो गया है तथा मुझे भी मेरे शरीर में चोंटे आई है। घटना को ट्रक क्रं. CG-24-L-0184 का चालक दीपक कुमार यादव निवासी भण्डेरा व अन्य राहगीर लोग भी देखे हैं। ट्रक में प्याज भरा था। ट्रक पलटने के बाद आसपास मौजूद लोग प्याज लूटकर भागने लगे। ट्रक चालक उन्हें रोक नहीं पाया।
दल्ली जा रही थी प्याज की खेप
इधर सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अहमदनगर (महाराष्ट्र) से दल्लीराजहरा के थोक प्याज़ व्यापारी के पास उक्त खेप जा रही थी। ट्रक में लगभग 450 कट्टा प्याज़ भरा हुआ था। जिसकी अनुमानित कीमत 5 लाख़ है। घटना के बाद जिसने जितना चाहा प्याज़ लूट लिया। पुलिस रोकती रही फिर भी लोग प्याज लूटते रहे ।यहां तक की गाड़ी से जैक भी चोरी हो गई। ट्यूबलर पोल भी इस घटना से क्षतिग्रस्त हुआ है।दुर्घटनाग्रस्त वाहनों से माल लूटने का ट्रेंड इलाके में देखने को मिल रहा है। इसके पूर्व लोगो ने पोल्ट्री फार्म की गाड़ी से मुर्गियां लूट ली थी। ऐसी दुर्घटनाएं रोकने यातायात विभाग व भीड़ की लूटपाट रोकने में प्रशासन बेबस नज़र आ रहा है।