छत्तीसगढ़ श्रम कल्याण मंडल के अध्यक्ष शफी अहमद आएंगे बालोद, विभिन्न आयोजनों में होंगे शामिल
बालोद। छत्तीसगढ़ श्रम कल्याण मंडल के अध्यक्ष शफी अहमद (कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त) 16 अप्रैल 2023 को बालोद जिले के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे। अध्यक्ष श्री अहमद कल 16 अप्रैल को दोपहर 02.50 बजे सर्किट हाऊस बालोद में प्रेसवार्ता को संबोधित करेंगे। इसके पूर्व वे विभिन्न आयोजनों में शामिल होंगे। रविवार को अध्यक्ष शफ़ी अहमद
सुबह 08:30 बजे रायपुर से ग्राम-बोरई, जिला-दुर्ग के लिए प्रस्थान करेंगे।
10 बजे बोरई, दुर्ग आयेंगे। वहां से 10.30 बजे बालाजी रिसोर्ट, बालोद जाने निकलेंगे। 12 बजे बालाजी रिसोर्ट ग्राम-सिवनी, जिला बालोद के आगमन है। रिसोर्ट में आयोजित श्रमिक संगवारी चौपाल में सम्मिलित होंगे।
श्रमिक संगवारी चौपाल पश्चात् बोरेबासी कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।बोरेबासी कार्यक्रम पश्चात् सर्किट हाउस बालोद के लिए प्रस्थान करेंगे।दोप. 02:30 बजे सर्किट हाउस आगमन पश्चात् जिले के श्रम अधिकरियों/कर्मचारियों से विभागीय बैठक एवं चर्चा में सम्मिलित होंगे।दोप. 02:50 बजे जिला बालोद के पत्रकारजनो से प्रेसवार्ता लेंगे। फिर नियोजकों से चर्चा एवं प्रोत्साहन कार्यक्रम,कांग्रेसजनो से भेंट एवं चर्चा कर सर्किट हाउस, बालोद से रायपुर के लिए शाम 4.30 बजे रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।