आग ऐसे भी लग जाती है: छड़ काटने के दौरान निकली चिंगारी से लगी पैरावट में आग, 40 हजार रूपए का हुआ नुकसान

बालोद। ग्राम परसवानी में एक मकान निर्माण के दौरान चल रहे छड़ कटाई के समय निकली चिंगारी से पास के ही एक पैरावट में आग लग गई।

जिससे किसान लतेल यादव को लगभग 40 हजार रुपए का नुकसान हो गया। किसान ने जहां पर पैरावट रखी थी उससे कुछ दूर पर एक अन्य व्यक्ति के द्वारा मकान निर्माण करवाया जा रहा है। जहां काम पर लगे मजदूरों द्वारा छड़ कटाई की जा रही थी। कटाई के दौरान मशीन चलाने पर चिंगारी निकलती है। जिससे आग पकड़ ली। देखते-देखते आग लग गई और पूरा पैरावट जलकर खाक हो गया। आसपास मकान भी थे। जिन्हें बचाने की जुगत में लगभग 2 घंटे तक कड़ी मशक्कत करके ग्रामीणों ने आग बुझाई। लतेल यादव ने बताया कि बड़ा पैरावट था। करीब ₹40 हजार का नुकसान हुआ है। जिनकी वजह से घटना हुई उन्होंने भरपाई का आश्वासन दिया है ।इसलिए उन्होंने आगे थाने में रिपोर्ट नहीं लिखवाई है।

You cannot copy content of this page