जांच में जुंगेरा पेट्रोल पंप पहुंचे अफसर, देखिए शिकायत पर क्या सामने आई बात?

बालोद । बालोद ब्लाक के ग्राम जूँगेरा स्थित माँ बंजारी फ्यूल्स में पूरे पैसे देकर कम पेट्रोल दिए जाने की शिकायत युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर जिला बालोद किया गया था। जिस पर संज्ञान लेते हुए जांच दल आज पेट्रोल पंप पहुंची। जिसमे खाद्य विभाग के सहायक खाद्य अधिकारी श्रद्धा दिल्लीवार खाद्य निरीक्षक कुशवाहा जिला नाप तौल एवं विज्ञान विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। जिन्होंने नियमो के तहत माप का पैमाना की जांच की गई। जिसमें पेट्रोल पंप से नाप अनुसार पेट्रोल मिलना पाया। वहीं पेट्रोल पंप के एक नोजल को मशीन कंपनी के तकनीकी सहायकों से सुधरवाने तक एक नोजल से बिक्री नही करने एवं एक नोजल से बिक्री जारी रखने की हिदायत दी।

इस पर पम्प संचालक ने बताया कि पेट्रोल मशीन के एक नोजल में कुछ तकनीकी खराबी के कारण पेट्रोल पाइंट जम्प कर रहा था जिसकी शिकायत उन्होंने दिनांक 3 अप्रेल से लगातार कंपनी को करता आया। जिस पर कंपनी के तकनीकी सहायकों द्वारा मशीन को बनाया भी गया फिर भी कुछ त्रुटि होने के चलते पिछले 5 दिनों से दोनों नोजल से पेट्रोल की बिक्री हमारे द्वारा उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए समस्या को देखते हुए बन्द कर दिया गया था। इसके बावजूद कुछ लोगो के द्वारा किसी के बहकावे में आकर शिकायत की गई थी। जिसकी जांच आज अधिकारियों की टीम ने की। जो कि माप एवं पम्प संचालन में जरूरी सभी सुविधाएं सही पाया गया। जिसके बाद एक नोजल से बिक्री प्रारम्भ की गई है वहीं एक नोजल को ठीक कराने पुनः कंपनी में शिकायत दर्ज कराया गया है। जैसे ही वह नोजल ठीक होगा पुनः दोनों नोजल से पेट्रोल की बिक्री प्रारम्भ कर दी जाएगी।

You cannot copy content of this page