गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र के आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं श्री कुंवर सिंह निषाद संसदीय सचिव व विधायक के हाथों सम्मानित होकर गौरांवित महसूस किया

जमीनी स्तर पर कार्य करने वाले हर व्यक्ति सम्मान का पात्रता रखते हैं – श्री कुंवर सिंह निषाद

गुंडरदेही । आज गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका व परिवेक्षक बहनों का सम्मान का कार्यक्रम हाई स्कूल के पास सामुदायिक भवन प्रांगण अर्जुन्दा में श्री कुंवर सिंह निषाद जी संसदीय सचिव व विधायक गुंडरदेही ने किया गया जिसमें गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र के लगभग सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका व परिवेक्षक बड़ी संख्या में पहुंचे थे।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं ने विधायक के द्वारा आयोजित कार्यक्रम को देखकर गदगद हुए। अभी तक जमीनी स्तर पर इस तरह कार्य करने वाले माताओं बहनों का सम्मान नहीं हो पाया कि

जिसे देखकर आंगनबाड़ी के बहनों ने श्री कुंवर सिंह निषाद संसदीय सचिव व विधायक को दिल से आभार व्यक्त किया।

सम्मान कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ ने गीत संगीत के साथ कार्यक्रम को खुशनुमा बना दिया

इस कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने अपने अपने अंदाज में गीत संगीत से कार्यक्रम में प्रस्तुतियां दी कुछ बहनों ने देश भक्ति गीत में आंगनबाड़ी के कार्य को सुंदर रूप से प्रस्तुति देकर भक्ति रंग में पुरे कार्यक्रम का समां बांधा दिया।

एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने अपने समय में परिवर्तन करने के लिए मांग रखी तों वहीं दूसरे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को उनके मांगों व मानदेय बढ़ाने पर राज्य सरकार को शुक्रिया अदा करते हुए राज्य सरकार व कुंवर सिंह निषाद संसदीय सचिव व का तारीफ किए क्योंकि जिस समय हड़ताल चल रहे थे उसी समय विधायक ने हड़ताल में पहुंच कर उनके मांगों को शासन प्रशासन से बातकर पूरा करवाने का आश्वासन दिया कि

उसके तीन दिवस के बाद मांग पुरा हो गया था जिस पर आभार व्यक्त किया।

श्री कुंवर सिंह निषाद जी संसदीय सचिव व विधायक गुंडरदेही ने अपने उद्बोधन में कहा कि

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका व परिवेक्षक बहने हमारे कार्य योजनाओं को जमीनी स्तर पर पहुंचाने वाले प्रमुख अंग है चाहे गर्भवती माताओं का जांच करवाना हो चाहे जच्चा-बच्चा को बेहतर इलाज व खान-पान का ध्यान में रखकर उन्हें कुपोषित से सुपोषित करना हो सब इनके जिम्मेदारी होता है

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बहनों ने कोविड 19 के समय भी अपने जान को परवाह न करते हुए लगातार काम किया। मेरे मन में लगातार बहनों के सम्मान करने का विचार आ रहा था लेकिन कोरोना काल के चलते हुए कार्यक्रम में विलंब जरूर हुआ लेकिन आज हमारे बहनों का सम्मान किया बड़ा खुशी हो रहा है मेरे हाथों के कलाई कभी खाली नहीं रहेगा क्योंकि इतने सारे मेरे बहने हैं जो मुझे हर पल सहयोग करने के लिए तैयार बैठे रहते हैं।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से श्री भुनेश्वर बघेल जी अध्यक्ष अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण एवं विधायक डोंगरगढ़,जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष चंद्रप्रभा सुधाकर, अध्यक्ष जिला पंचायत बालोद सोना देवी देशलहरा जी, जनपद पंचायत की अध्यक्ष सुचित्रा साहू, जागृत सोनकर, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भोजराज साहू, कोदूराम दिल्लीवार, नगर पंचायत उपाध्यक्ष सुषमा चंद्राकर, जिला पंचायत प्रतिनिधि राजेश बाफना, जनपद पंचायत प्रतिनिधि चुकेश्वर साहू, हिमलेश्वरी देवांगन, बालोद मंडी के सदस्य भुपेश नायक, सलीम खान, रेवाराम सिन्हा, जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री केशव शर्मा शंभू साहू, ममता चंद्राकर, अशोक गजेंद्र, ऋषि बांडे, अनुभव शर्मा, सागर साहू, तरुण पारकर, रिजवान तिगाला, वागिश बंजारे, डूपेंद्र साहू ,सरपंच खेमिन ढाले, पुष्पा साहू, टीका बांडे चित्रांश मनीष टंडन रत्नेश गायकवाड सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता पंचायत प्रतिनिधि एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page